रायपुरPublished: Sep 26, 2022 03:06:47 pm
Sakshi Dewangan
Navratri 2022: कोरोना काल के लंबे अंतराल बाद जिले में फिर से पहले की तरह दुर्गा उत्सव की धूम दिखेगी. करीब हर जगह दुर्गा पंडाल देखा जा सकता है. माँ दुर्गा की सुन्दर सुन्दर मूर्तियाँ बिठाई जा रही है.
Navratri 2022: नवरात्रि की धूम हर तरफ है, लोग माता की भक्ति में विलीन होकर माता की पूजा कर रहे है. दुर्गा समितियों द्वारा माता के लिए अलग-अलग तरह के पंडाल सजाया गया है. ऐसे ही पंडाल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में देखा गया है जहाँ भव्यता के साथ ही जन जागरूकता को लेकर विशेष झांकी भी तैयार की जा रही है. कोरोना काल के लंबे अंतराल बाद जिले में फिर से पहले की तरह दुर्गा उत्सव की धूम दिखेगी. करीब हर जगह दुर्गा पंडाल देखा जा सकता है. माँ दुर्गा की सुन्दर सुन्दर मूर्तियाँ बिठाई जा रही है. भव्य तरीके से पंडालो को सजाया जा रहा है. लोगो माता के दर्शन करने दूर-दूर से आते है.
25 हजार से ज्यादा शराब की बोतलों का इस्तमाल
इस बार झांकी में लोगो को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने के लिए उस तरीके से सजाया जा रहा है. समिति ने इस बार भक्तों को नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए नशा मुक्ति थीम पर झांकियां तैयार करवाई है. इस झांकी के लिए करीब 25 हजार से अधिक शराब की बोतलों का इस्तमाल किया गया है. गुटखे के पैकेट से पंडाल को सजाया गया है. पंडाल में गांजे की खेती को दिखाया गया है। इंजेक्शन के नशे और सिगरेट के नशे से नुकसान को दिखाया गया है. ऐसे झांकियों से लोगो को नशा मुक्ति की ओर जागरूक करना और आसान और दिलचस्प हो जाता है.