scriptनवरात्रि पर्व में आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस रुकेंगी डोंगरगढ़ में, जानिए ट्रेनों का समय | Navratri cg 2019: Over half a dozen express trains for navratri | Patrika News

नवरात्रि पर्व में आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस रुकेंगी डोंगरगढ़ में, जानिए ट्रेनों का समय

locationरायपुरPublished: Mar 29, 2019 09:32:32 pm

कई पीपा तेज ज्योति कलश जलाने के लिए मंदिरों में पहुंच रहा है।

CG News

नवरात्रि पर्व में आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस रुकेंगी डोंगरगढ़ में, जानिए ट्रेनों का समय

रायपुर. शक्ति उपासना का नवरात्रि पर्व की तैयारियां मंदिरों में जोरों से चल रही हैं। कई पीपा तेज ज्योति कलश जलाने के लिए मंदिरों में पहुंच रहा है। वहीं इस पर्व को देखते हुए मां बम्लेश्वर माता के दरबार में लगने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस गाडिय़ों का स्टॉपेज घोषित किया है।
रेलवे के अनुसार 6 से 14 अप्रैल तक आने वाली ट्रेनें डोंगरगढ़ में रुकते हुए चलेंगी। जिन एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी तौर पर ठहराव दिया गया है, उमें हटिया-कुर्ला, कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस, पुरी-जोधपुर, जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस, हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस, पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस, बिलासपुर-मद्रास एक्सप्रेस, मद्रास-बिलासपुर एक्सप्रेस शामिल है।

सामान्य कोच की भी सुविधा

नवरात्रि पर्व के दौरान यात्री गाडियों में होने वाली भीड को ध्यान में रखते हुये एक सामान्य कोच की सुविधा 18239 गैवरा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक तथा 12855/12856 बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस मे 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मिलेगी।

इन ट्रेनों का डोंगरगढ़ तक विस्तार

डोंगरगढ़ तक अस्थायी तौर पर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विस्तारित की गई गाड़ी संख्या 58208 भवानीपटना-रायपुर पैसेंजर, 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर को डोगरगढ़ तक, 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू, 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू को रायपुर तक चलाया जाएगा। इसी तरह भवानीपटना-रायपुर पैसेंजर एवं रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर के रायपुर से डोंगरगढ़ तक रुकते हुए चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो