scriptमां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार, मनोकामना ज्योति के लिए गाइडलाइन का इंतजार | Navratri Guidelines awaited Manokamna Jyoti Maa Durga | Patrika News

मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार, मनोकामना ज्योति के लिए गाइडलाइन का इंतजार

locationरायपुरPublished: Sep 24, 2020 11:59:16 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार, विसर्जन झाकियां नहीं, मनोकामना ज्योति के लिए गाइडलाइन इंतजार

Navratri 2021

Navratri 2021: इस बार आठ दिनों का होगा नवरात्रि पर्व, तृतीया-चतुर्थी एक ही दिन

रायपुर. कोरोना काल में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान शेरावाली भक्तों को अपने घर में ही पूजा-आराधना करनी होगी। क्योंकि, शहर में कहीं भी बड़ी झांकियों में मां दुर्गा अनेक रूपों में नहीं विराजेंगी और न ही कहीं रास गरबा, डांडिया और जगराता, भोग -भंडारे का आयोजन होगा। दुर्गा उत्सव पर समितियां केवल पूजा परंपरा की रस्में ही पूरी करेंगी। इसी तरह का निर्णय 78 साल पुरानी बंगाली कालीबाड़ी दुर्गा पूजा समिति ने लिया है। लेकिन, कलेक्टर की गाइडलाइन जारी हो जाने पर अब मूर्तिकार तय श्तों के अनुरूप 6 फीट की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटेंगे। वहीं, मंदिरों में मनोकामना ज्योति जलाने के संबंध में प्रशासन की गाइडलाइन का इंतजार है।

दुर्गा पूजा उत्सव का सभी को इंतजार रहता है। क्योंकि यह ऐसा पर्व होता है, जिसमें 3 से 4 हजार लोगों को काम मिलता था। बाजारों में भी महीने भर पहले से रौनक बढ़ जाती थी। लेकिन, कोरोना के कारण सादगी के साथ ही पूजा उत्सव का पर्व 17 अक्टूबर से प्रारंभ होगा, लेकिन अभी उत्सव का माहौल नहीं है। बल्कि कोरोना की वजह से जिला प्रशासन ने इतनी सख्त गाइडलाइन जारी की है कि किसी भी दुर्गा उत्सव समितियों के पास 3000 वर्गफीट खुली जगह नहीं है। न तो गंजपारा, रामसागरपारा,राठौर चौक, रायपुर, गोल बाजार हनुमान मंदिर के पास। जबकि इन्हीं स्थानों पर भारी झांकियां बना करती थी। लेकिन, छोटे पंडाल में पूजा की रस्में होंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो