कोर एरिया तक पहुंचने की योजना
पतझड़ का मौसम शुरू होते ही जंगल में पारदर्शिता बढ़ते ही फोर्स को जंगल के कोर इलाकों में सर्चिग के लिए उतारने की योजना बनाई गई है। ताकि जंगल के अंदरूनी इलाकों तक पैठ बढ़ाई जा सकें। इसके लिए सीआरपीएफ के साथ पुलिस द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए नक्सलियों की कोर एरिया में दबिश देंगे। इस दौरान जवानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ताकि जवानों को किसी भी तरह के संभावित नुकसान से बचाया जा सके।
फोर्स का बैकअप टीम पर फोकस
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन पर निकलने वाली टीम को बैकअप देने के लिए हर कैंप में रिजर्व बैकअप टीम 24 घंटे तैयार रहेगी। ताकि उन्हें सुरक्षा कवर दिया जा सके। बताया जाता है कि नक्सल क्षेत्र में चलाए जाने वाले ऑपरेशन की केंद्रीय बल के साथ राज्य पुलिस एक दूसरे के साथ साझा करेंगे। साथ ही ऑपरेशन के दौरान एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे।