तीन दशक पूर्व नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी सदस्य श्याम,मुरली और महेश को आंध्रप्रदेश पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। शहीदी सप्ताह को देखते हुए पुलिस ने भी अलर्ट घोषित किया है।
रायपुर
Published: July 28, 2022 04:28:10 pm
जगदलपुर. हर साल की तरह नक्सली इस बार भी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। नक्सलियों ने इसकी तैयारियां एक सप्ताह पहले से ही शुरू कर दी थी। इस दौरान नक्सलियों ने बस्तर के अंदरूनी इलाको्न में बड़ी संख्या में पम्पलेट, बैनर आदि लगाकर नक्सल आंदोलन में मारे गए अपने साथियों को शहीद बताते हुए उनके सम्मान में जगह जगह रैलियां और सभाएं आयोजित करने की बात कही है। बता दें कि तीन दशक पूर्व नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी सदस्य श्याम,मुरली और महेश को आंध्रप्रदेश पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। शहीदी सप्ताह को देखते हुए पुलिस ने भी अलर्ट घोषित किया है।
सुकमा मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या
सुकमा. जिले के गादीरास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मारोकी इलाके के बेरगोंदीपारा गांव में बीती रात को नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई। उसका नाम कुंजाम देवा बताया जा रहा है। नक्सलियों के भय से ग्रामीणों के द्वारा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार जिले के मारोकी गांव का निवासी कुंजाम देवा कई दिनों से नक्सलियों के निशाने पर था। मंगलवार की देर रात मलांगेर एरिया कमेटी के महिला नक्सली समेत करीब 10 से 12 की संख्या में हथियारबंद नक्सली देवा के घर पहुंचे और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने शव को गांव के ही नजदीक फेंक दिया और जंगल की तरफ लौट गए। एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि मृतक देवा पूर्व में नक्सली था जो कि दो वर्ष जेल में भी रह चुका है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें