न तोड़ा ताला न खिड़की फिर भी हुई लाखों की चोरी, शातिर चोर का ये अंदाज देख चकराया पुलिस का सिर
रायपुरPublished: May 18, 2023 12:13:42 pm
Chhattisgarh news: मकान के दरवाजे का न ताला टूटा है न ही खिड़की और छत से घुसने का निशान नहीं मिला है। चोर ने लॉकर तोड़कर 6 लाख से ज्यादा नगदी और जेवर लेकर भाग निकला।


शातिर चोर का अंदाज
Raipur crime news: रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में एक अजीब चोर ने कारोबारी के घर से लाखों रुपए का माल साफ कर दिया। मकान के दरवाजे का न ताला टूटा है न ही खिड़की और छत से घुसने का निशान नहीं मिला है। चोर ने लॉकर तोड़कर 6 लाख से ज्यादा नगदी और जेवर लेकर भाग निकला। गुढ़ियारी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।