scriptNerve blockage of in hands and feet increased 5 times in cold | ठंड में हाथ- पैर में नसों के ब्लॉकेज के मामले पांच गुना बढ़े, हफ्ते में हो रही 15 सर्जरी | Patrika News

ठंड में हाथ- पैर में नसों के ब्लॉकेज के मामले पांच गुना बढ़े, हफ्ते में हो रही 15 सर्जरी

locationरायपुरPublished: Jan 01, 2023 10:23:17 pm

Submitted by:

CG Desk

- पतली नसों की समस्या वाले लोगों को जिंदगीभर लेनी पड़ती है दवा.

nash.jpg

रायपुर. ठंड में नसों के ब्लॉकेज की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) में हाथ-पैर के नसों की सर्जरी एकाएक बढ़ गई है। इसके कारण हफ्ते में 15 से 20 सर्जरी हो रही है, जबकि पहले यह सिर्फ 3 या 4 होते थे। अस्पताल के हार्ट, चेस्ट और वेस्कुलर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. केके साहू ने बताया कि ठंड में नसों के ब्लॉकेज की समस्या पांच गुना तक बढ़ जाते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.