scriptछत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना के 158 नए केस, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के पार | New 158 Corona Patients in 24 hrs, Covid-19 cases cross 1000 in CG | Patrika News

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना के 158 नए केस, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के पार

locationरायपुरPublished: Jun 07, 2020 01:21:27 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 24 घंटे में कोरोना के 158 नए मामले मिले, इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1058 हो गई।

Coronavirus In World
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 24 घंटे में कोरोना के 158 नए मामले मिले, इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1058 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 74 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कल देर रात्रि 74 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई, जिनकी जिलों से पुष्टि के बाद आंकड़े इस प्रकार हैं – जिला कवर्धा से 42, रायपुर से 11, दुर्ग से 6, जशपुर व बलौदाबाजार से 3-3, रायगढ़, महासमुंद, कोरबा व बिलासपुर से 2-2 व बेमेतरा से 1 मरीज हैं।
https://twitter.com/TS_SinghDeo?ref_src=twsrc%5Etfw
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक 85,346 नमूनों की जांच की गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1058 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुक्तबिक पिछले 24 घंटे में 20 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 259 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में कोरोना संक्रमण के 721 सक्रिय मामले हैं। अब तक कोरोना संक्रमित चार व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 84 मरीजों की पुष्टि की थी, जबकि दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो