scriptब्रिटेन से रायपुर लौटे 6 लोग कोरोना संक्रमित, 10 दिन बाद भी ब्रिटेन वाले स्ट्रेन की नहीं आई रिपोर्ट | New Covid Strain in Raipur: 6 people were found infected from Britain | Patrika News

ब्रिटेन से रायपुर लौटे 6 लोग कोरोना संक्रमित, 10 दिन बाद भी ब्रिटेन वाले स्ट्रेन की नहीं आई रिपोर्ट

locationरायपुरPublished: Jan 08, 2021 10:55:45 am

Submitted by:

Ashish Gupta

– 23 नवंबर के बाद ब्रिटेन से 6 लोग मिले थे संक्रमित- 27-28 दिसंबर 2020 को भेजे गए थे सैंपल पुणे लैब

corona_strain.jpg

आंध्र प्रदेश स्ट्रेन की सुगबुगाहट के बीच आंध्र-ओडिशा बॉर्डर सील, मिले 3 पॉजिटिव

रायपुर. प्रदेश में 23 नवंबर के बाद ब्रिटेन से लौटे 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनके प्राइमरी और सेकंडरी कांटेक्ट में आए 6 और संक्रमित मिले थे। इन सभी को एम्स रायपुर में अलग से बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। इनके सैंपल कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए पिछले साल 27-28 दिसंबर को जांच के लिए एम्स द्वारा ही पुणे स्थित लैब भेजे गए थे।
10 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे में नियमों का पालन करते हुए एम्स प्रबंधन द्वारा इन मरीजों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है। जिनकी लगातार 2 रिपोर्ट निगेटिव आ रही हैं उन्हें छुट्टी दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शेष का इलाज जारी है।
राम जन्मभूमि और वैष्णो देवी समेत इन तीर्थ स्थलों की सैर कराएगी ये ट्रेन, 31 मार्च को यहां से होगी रवाना

एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक सभी मरीजों की स्थिति नियंत्रण में हैं। इनमें तेजी से सुधार भी हो रहा है। डॉक्टरों का स्पष्ट कहना है कि नया स्ट्रेन भी कोरोना वायरस का ही बदला हुआ रूप है। बस यह तेजी से फैलता है। शरीर के ऑर्गन को कोरोना के सामान्य वायरस की तुलना में तेजी से नुकसान पहुंचाता है। मगर, इलाज और छुट्टी देने की प्रक्रिया पूर्व की गाइड-लाइन की तरह ही है। उधर, एम्स में भी नए स्ट्रेन की जांच के लिए सुविधा विकसित की तैयारी जारी है। संभव है कि जल्द ही प्रदेश में स्ट्रेन की जांच शुरू भी हो जाए।
किस जिले के कितने मरीज– रायपुर 2, दुर्ग 2, बिलासपुर 1, जांजगीर चांपा 1
रहना होगा क्वारंटाइन– जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है, उन्हें रिपोर्ट आने तक हिदायत के साथ कहा गया है कि वे क्वारंटाइन में रहें। कोरोना गाइड-लाइन का पालन करें।
जेब्रा क्रॉसिंग से आगे गाड़ी खड़ी करने पर विधायक का कटा चालान, पटाया दो सौ रुपए का जुर्माना

एम्स रायपुर के कोरोना नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अतुल जिंदल ने कहा, ब्रिटेन से लौटे पॉजिटिव मरीजों के सैंपल पुणे लैब भेजे गए थे, रिपोर्ट अभी नहीं आई है। स्ट्रेन चाहे कोई भी हो अगर लगातार 2 आरटीपीसीआर रिपोर्ट में वे निगेटिव हैं तो व्यक्ति निगेटिव ही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो