scriptझांकी में गणेशजी को हेलमेट पहनाते देख चौंकिएगा मत, TI काटेगा भारी भरकम जुर्माना | New MV Act 2019: Lord Ganesh will distribute of helmet in raipur jhaki | Patrika News
रायपुर

झांकी में गणेशजी को हेलमेट पहनाते देख चौंकिएगा मत, TI काटेगा भारी भरकम जुर्माना

Raipur Traffic police: इन झांकियों में इस बार रायपुर पुलिस की झांकी भी नजर आएगी

रायपुरSep 13, 2019 / 09:44 pm

चंदू निर्मलकर

CG News

झांकी में गणेशजी को हेलमेट पहनाते देख चौंकिएगा मत, कट सकता है भारी भरकम जुर्माना

रायपुर. गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesh visarjan) के दौरान आमतौर पर धार्मिक कहानियों व घटनाओं से जुड़े प्रसंगों को झांकी (Chhattisgarh Ganesh jhaki) में दर्शाया जाता है। इन झांकियों में इस बार रायपुर पुलिस (Raipur Traffic police) की झांकी भी नजर आएगी। झांकी ट्रैफिक पुलिस पर आधारित है। इसमें ट्रैफिक नियमों (New MV Act 2019) के पालन की सीख दी गई है।

गणेशजी बाइक चालक को हेलमेट पहनाते हुए नजर आएंगे, तो दूसरी ओर सिग्नल जंप करने वाले पर संशोधित नियमों के तहत भारी जुर्माना करते ट्रैफिक टीआई दिखाई देंगे। झांकी बनकर तैयार है। 14 सितंबर को विसर्जन यात्रा में इसे शामिल किया जाएगा। रायपुर पुलिस ने पिछले दिनों स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जरूरतमंदों को 15 हजार से ज्यादा हेलमेट बांटा था।

इसके बाद अब झांकी विसर्जन में भी ट्रैफिक पुलिस नजर आएगी। उल्लेखनीय है कि झांकी विसर्जन देखने दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

cg_ganesh_jhaki_.jpeg

यह संदेश भी देगी झांकी


ट्रैफिक पुलिस की झांकी मुख्यता हेलमेट का प्रयोग करने लोगों को प्रेरित करेगी। इसके साथ ही अन्य संदेश भी देगी। इनमें प्रमुख रूप से ओवर स्पीड न चलने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, नशे की हालात में वाहन न चलाने, बाइक चलाते समय स्टंटबाजी न करने, स्कूल ऑटो चालक ओवरलोड न चलाएं, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें आदि संदेश झांकी में नजर आएंगी। इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल भी बनाए जाएंगे।

हर साल सैकड़ों मौत


हर साल सड़क हादसे में मरने वालों में सबसे ज्यादा मौत बाइक सवारों की हो रही है। और मौत का कारण सिर में चोट लगना है। जनवरी से जुलाई 2019 तक रायपुर में 11 सौ से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं। इनमें 3 सौ ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें आधे बाइक सवार थे। इसी तरह प्रदेशभर में पिछले छह माह में 2500 से अधिक बाइक सवारों की मौत हो चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो