scriptठगी का नया पैटर्न : फ्री गिफ्ट मिलने का झांसा, रिव्यू भी लिख रहे लिंक में | New pattern of fraud : The bluff of getting a free gift | Patrika News
रायपुर

ठगी का नया पैटर्न : फ्री गिफ्ट मिलने का झांसा, रिव्यू भी लिख रहे लिंक में

– नामी कंपनियों के नाम का सहारा लेकर ठग फैला रहे मायाजाल .

रायपुरJun 03, 2021 / 05:52 pm

CG Desk

fraud

ठगी का नया पैटर्न : फ्री गिफ्ट मिलने का झांसा, रिव्यू भी लिख रहे लिंक में

रायपुर। नामी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया के सहारे लोगों को ठगने का पैटर्न साइबर ठगों ने अपनाया है। ये शातिर ठग इनाम मिलने का लालच देकर लोगों को मैसेज फारवर्ड कर रहे है और उसे प्रमोशन करने के लिए कह रहे है। इनाम मिलने के लालच यूजर ना चाहकर भी ठगों के इस कारनामे में शामिल हो रहा है और बिना जानकारी फर्जी मैसेज को फारवर्ड कर रहा है। साइबर विशेषज्ञों और रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने ठगों के इस पैटर्न से बचने के लिए लोगों को जागरूक रहने और बिना पुष्टि लिंक ना फारवर्ड करने की अपील की है।
लिंक में भेज रहे वायरस
साइबर विशेषज्ञों की मानें तो साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए प्रमोशन के लिंक में वायरस छिपाकर भेज रहे है। मोबाइल या लैपटॉप यूजर जैसे ही इस लिंक को क्लिक करता है। उसका मोबाइल/लैपटॉप हैंग हो जाता है। जब तक यूजर कुछ समझ जाता है, तब उसकी जानकारी साइबर ठग तक पहुंच जाती है। साइबर विशेषज्ञों ने अंजान लिंक को ओपन ना करने की नसीहत यूजर्स को दी है।
सावधान! आधिकारिक लिंक का करें इस्तेमाल
ऑनलाइन खरीदारी करने के बाद यदि सामान खराब है, तो सर्विस प्रोवाइड कंपनी का नाम गूगल में ढूंढने के बजाए कंपनी के आधिकारिक लिंक में शिकायत करें। कंपनी से यदि कोई कॉल आता है, तो बैंक संबंधी जानकारी देने से बचे। जितना भी हो सके कैश डिलीवरी का आप्शन क्लिक करें। सस्ते के फेर में किसी भी वेबसाइट में ऑनलाइन खरीददारी ना करें। सस्ती खरीददारी कई बार जिले व प्रदेश के उपभोक्ताओं को महंगी पड़ी है।
ऑनलाइन ठगी पर तत्काल डायल करें 155260
हाल ही में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा इंडियन सायबर क्राईम कोआर्डिनेशन सेंटर प्रोजेक्ट के तहत वर्तमान में फायनेंशियल फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीसीआरपी) छत्तीसगढ़ में भी लांच किया गया है, जिसका हेल्प लाइन नंबर 155260 है। रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया, कि यदि किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फायनेंशियल फ्रॉड होता है तो वह इस पोर्टल में स्वयं घर बैठे सीधे तौर पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। साथ ही पोर्टल के हेल्प लाइन नंबर 155260 में भी कॉल कर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जागरूकता दिखाकर ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है। लालच के फेर में आकर लोग ठगों का शिकार होते है। सोशल मीडिया में ठगों के खिलाफ रायपुर पुलिस द्वारा लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।
– लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर।

Hindi News / Raipur / ठगी का नया पैटर्न : फ्री गिफ्ट मिलने का झांसा, रिव्यू भी लिख रहे लिंक में

ट्रेंडिंग वीडियो