scriptहाई स्पीड ट्रेन चलाने इन दो शहरों के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, मिलेंगी ये सुविधाएं | New Railline for High speed Train between these two cities Will these facilities | Patrika News

हाई स्पीड ट्रेन चलाने इन दो शहरों के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, मिलेंगी ये सुविधाएं

locationरायपुरPublished: Aug 17, 2017 02:11:00 pm

Submitted by:

Lalit Singh

रेल अफसरों के सामने रेल बिकास को पटरी पर लाने की चुनौती है। रेल मंत्रालय ने बिलासपुर जोन को इस साल 407 किमी नई रेल लाइन बिछाने का टारगेट दिया है।

हाई स्पीड ट्रेन चलाने इन दो शहरों के बीच बिछेगी नई रेल लाइन
रायपुर. रेल अफसरों के सामने रेल बिकास को पटरी पर लाने की चुनौती है। रेल मंत्रालय ने बिलासपुर जोन को इस साल 407 किमी नई रेल लाइन बिछाने का टारगेट दिया है। दुर्ग से राजनांदगांव तक तीसरे रेल लाइन का भी निर्माण शामिल है। यह रेल बनने से रेल परिचालन में 14 से 20 प्रतिशत और तेजी आने का दावा किया जा रहा है। नागपुर व बिलासपुर के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाना प्रस्तावित है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में लगभग 187 मिलियन टन लोडिंग का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 31 जुलाई 2017 तक 60.83 मिलियन टन से ज्यादा लोडिंग की गई है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है।
68 स्टेशनों में लगेगी वाटर वेडिंग मशीन
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अच्छा खानपान उपलब्ध कराने को चुनौती के रूप में लिया है। जोन के 68 स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है। इसमें भाटापारा, तिल्दा, भिलाई-३ और दुर्ग स्टेशन भी शामिल हैं। रायपुर में 6 तथा बिलासपुर में 3 मशीनें लगाई जा चुकी हैं।
200 और कोच में बायो टॉयलेट लगेगा
यात्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बातें कही हैं। 60 ट्रेनों में आरपीएफ जवानों से पेट्रोलिंग कराई जा रही है। हेल्प लाइन नंबर 182 यात्री सुरक्षा के लिए तीनों मंडलों में कार्रवाई करने के निर्देश हैं।
ये नई परियोजनाएं

हावड़ा-मुंबई रूट की सबसे व्यस्ततम दुर्ग-राजनांदगांव तीसरी लाइन बिछाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यह लाइन बन जाने से रेल परिचालन में काफी तेजी आएगी। क्योंकि दुर्ग से बिलासपुर तक तीसरी लाइन बनकर तैयार हो चुकी है। इसी तरह सलका रोड- खोंगसरा दोहरीकरण, अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना, दल्लीराजहरा-रावघाट नई लाइन परियोजना रेलवे के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये परियोजनाएं न सिर्फ रेल का विकास करेंगी बल्कि इनसे जुडे हुए क्षेत्रों का सामाजिक आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा।
ये हैं आंकड़े-

– 187 मिलियन टन लोडिंग का लक्ष्य प्राप्त हुआ है वित्तीय वर्ष २०१७-१८ में

– 06 प्रतिशत अधिक है पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष

– 121 किमी नई लाइन निर्माण पिछले वर्ष
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो