scriptरिपोर्ट कार्ड : विधानसभा में पहली बार चुनकर आए, पर चुप नहीं बैठे अधिकतर विधायक | New Vidhansabha MLA report card Chhattisgarh | Patrika News

रिपोर्ट कार्ड : विधानसभा में पहली बार चुनकर आए, पर चुप नहीं बैठे अधिकतर विधायक

locationरायपुरPublished: Sep 06, 2018 12:21:30 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

भाजपा नेताओं नए विधायकों में से 30 प्रतिशत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है वहीं कांग्रेस नेता नए विधायकों में से 55 प्रतिशत को ए ग्रेड दे रहे हैं

vidhansabha assembly election

रिपोर्ट कार्ड : विधानसभा में पहली बार चुनकर आए, पर चुप नहीं बैठे अधिकतर विधायक

मिथिलेश मिश्र@रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 2013 में हुए चुनाव अपने नतीजों में काफी रोचक रहा। कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। वहीं 53 लोग पहली बार विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे। इनमें से 28 भाजपा, 23 कांग्रेस, एक बसपा के टिकट पर और एक निर्दलीय के तौर पर चुने गए थे। इनमें भाजपा की 5 और कांग्रेस से 3 विधायक महिलाएं थीं।

90 सदस्यों वाली विधानसभा में इतने नए लोगों की वजह से आशंकाएं उपजीं। राजनीतिक पंडितों को लगा कि विधानसभा और उसके बाहर नए चेहरों की राजनीतिक सक्रियता कम रहेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहली बार चुनकर आए विधायकों में से अधिकतर चुप नहीं बैठे। सदन में भी आवाज उठाई और बाहर भी। भाजपा नेताओं की माने तो उनके नए विधायकों में से 30 प्रतिशत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। वहीं कांग्रेस नेता अपने नए विधायकों में से 55 प्रतिशत को ए ग्रेड दे रहे हैं। बसपा के एकमात्र विधायक ने भी अच्छी छाप छोड़ी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो