scriptमुख्यमंत्री ने किया वादा -किसी का नहीं टूटेगा मकान, फिर भी निगम ने मांग लिए प्रापर्टी के कागजात | Nigam ask for property paper of zone 3 area in Raipur Chhattisgarh | Patrika News

मुख्यमंत्री ने किया वादा -किसी का नहीं टूटेगा मकान, फिर भी निगम ने मांग लिए प्रापर्टी के कागजात

locationरायपुरPublished: Feb 01, 2019 02:27:37 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि विकास कार्यों के नाम पर किसी का भी मकान नहीं टूटेगा।

nagar nigam

मुख्यमंत्री ने किया वादा -किसी का नहीं टूटेगा मकान, फिर भी निगम ने मांग लिए प्रापर्टी के कागजात

रायपुर. एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि विकास कार्यों के नाम पर किसी का भी मकान नहीं टूटेगा। साथ ही जिन लोगों के पास पट्टे नहीं हैं, उन्हें पट्टे दिए जाएंगे। वही इस घोषणा के कुछ दिन बाद ही नगर निगम ने सडक़ चौड़ीकरण का हवाला देते हुए भू-स्वामियों को नोटिस जारी कर जमीन के कागजात तलब किए हैं। नोटिस से जोन-3 इलाके में हडक़ंप मच गया है।

जोन के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड के मौली पारा से आनंद नगर तक रोड़ चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इस चौड़ीकरण की जद में आने वाले मकानों का भी जोन द्वारा सर्वे किया जा चुका है। इसी आधार पर चौड़ीकरण की जद में आने वाले भू-स्वामियों को जमीन संबंधी दस्तावेज जोन कार्यालय में आकर दिखाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। नोटिस 28 जनवरी को जारी किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो