scriptपीलिया के बढ़ते प्रकोप का हैं यह भी एक कारण, निगम नहीं कर रहा निर्देशों का पालन | Nigam not following the instruction | Patrika News

पीलिया के बढ़ते प्रकोप का हैं यह भी एक कारण, निगम नहीं कर रहा निर्देशों का पालन

locationरायपुरPublished: May 03, 2018 02:28:34 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

पानी सप्लाई की टंकी की सफाई वर्ष भर से नहीं की गई है।

cg news

रायपुर . पिछले दो माह से राजधानी में फैल रहे पीलिया को कोर्ट ने आपदा तो घोषित कर दिया है, पर निगम प्रशासन अब भी इससे हो रही मौतों को हल्के में ले रहा है। संक्रमण के लिए पानी को जिम्मेदार पाने के बावजूद निगम की ओर से क्षेत्र में 15 हजार लोगों के लिए पानी सप्लाई की टंकी की सफाई वर्ष भर से नहीं की गई है। इतना ही नहीं प्रभावित क्षेत्र में पाइपों को नालियों से ऊपर करने का कार्य भी सिर्फ दिखावे के लिए ही चल रहा है।

‘पत्रिका’ टीम ने बुधवार दोपहर 12 बजे मोवा नहरपारा व कांपा क्षेत्र का जायजा लिया। जिसमें निगम की ओर से बरती जा रही लापरवाहियों की कलई खुलती गई। टीम ने स्वास्थ्य शिविर में मौजूद स्थानीय पार्षद के साथ भ्रमण किया और बचाव के लिए हुए कार्यों के बारे में जानना चाहा, इस पर वे महज गिनती के ही पाइप लाइन को नाली से ऊपर किए हुए दिखा पाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो