अवैध होर्डिंग-पोस्टरों से निगम को लग रही मोटी चपत, फिर भी नहीं कसा शिकंजा
रायपुरPublished: Oct 17, 2023 11:54:51 am
नगर निगम ने अवैध होर्डिंग्स,पोस्टर और फ्लैक्स लगाने वालों पर शिकंजानहीं कस पाया है।


अवैध होर्डिंग-पोस्टरों से निगम को लग रही मोटी चपत, फिर भी नहीं कसा शिकंजा
रायपुर । CG News: नगर निगम ने अवैध होर्डिंग्स,पोस्टर और फ्लैक्स लगाने वालों पर शिकंजानहीं कस पाया है। जबकि इससे निगम के राजस्व को हर साल लाखोंरुपए की चपत लगती है। इसके बावजूद निगम का अमला ऐसे अवैधकारोबार पर रोक लगाने में काफी पीछे है। त्योहारी सीजन मेंइस तरह के कारोबार बढ़ जाते हैं, किसीभी रोड पर झांकियों की आड़ में स्वागत द्वार बनकर पोस्टर-बैनर चस्पा किए जा चुके हैं। दूसरी तरफआचार संहिता लगने के साथ ही नेताओं वाले अवैध होर्डिंग्स,पोस्टर-बैनर हटाने का दावा नगर निवेशकविभाग करता है।