scriptघर में गणेश स्थापना पर नहीं लेनी पड़ेगी प्रशासन से अनुमति, केवल करना होगा ये काम | No administration permission required for Ganesh Utsav at home | Patrika News

घर में गणेश स्थापना पर नहीं लेनी पड़ेगी प्रशासन से अनुमति, केवल करना होगा ये काम

locationरायपुरPublished: Aug 02, 2020 03:57:11 pm

Submitted by:

CG Desk

– घर आएगा विसर्जन रथ, निगम करेगा व्यवस्था, कलेक्टर देंगे निगम आयुक्त को आदेश।

घर में गणेश स्थापना पर नहीं लेनी पड़ेगी प्रशासन से अनुमति, केवल करना होगा ये काम

घर में गणेश स्थापना पर नहीं लेनी पड़ेगी प्रशासन से अनुमति, केवल करना होगा ये काम

रायपुर। गणेश उत्सव के दौरान घर के अंदर पारंपरिक रूप से गणेश मूर्तियों की स्थापना के लिए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक अनुमति की आवश्यकता नहीं लेनी होगी। श्रद्धालु अपने घरो में गणेश मूर्तियों की स्थापना कर सकेंगे, लेकिन पूजन आदि के दौरान उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। जो मकान कंटेन्मेंट जोन में आते हैं वहां पर मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं होगी। घरों के बाहर गणेश मूर्तियों की स्थापना के लिए ही प्रशासन की अनुमति लगेगी। अनुमति के लिए संबंधित अनुभाग के एसडीएम कार्यालय में सात दिन पहले आवेदन देना होगा। कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने गणेशउत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या में मौजूदगी को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है, ताकि गणेश उत्सव जैसे पवित्र पर्व के दौरान कोरोना संक्रमण के फैलाव की संभावना को कम किया जा सके।

घर में पहुंचेंगे विसर्जन रथ
लोग विसर्जन के दौरान भीड़ न बढ़ाए इस सबंध में कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को सभी वार्ड स्तर पर विसर्जन रथ उपलब्ध कराने के लिए कहा है। कलेक्टर का कहना है कि सभी छोटे बड़ी प्रतिमाओं को निगम कर्मी घरों से एकत्रित कर विसर्जन कुंड में विसर्जित करेंगे। कलेक्टर का कहना है कि इस योजना पर विचार के लिए निगम आयुक्त से विस्तार में चर्चा की जाएगी।

पालन करना होगा गाइडलाइन का
गणेश उत्सव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो के साथ-साथ भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना होगा। निर्देश के उल्लंघन करने पर ऐपीडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकूल नियमानुसार अन्य धाराओं के तहत् कठोर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो