जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिला जनपद पंचायत भाटापारा की अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को आयोजित सम्मेलन के बाद पारित हो गया। जनपद पंचायत भाटापारा में कुल 25 सदस्य हैं, जिसमें से अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू को मात्र 5 सदस्यों का ही समर्थन मिल पाया, जबकि उसके खिलाफ 20 सदस्यों ने मतदान किया। इस प्रकार जनपद पंचायत की अध्यक्ष ने सदस्यों के बीच अपना विश्वास खो दिया।
रायपुर
Published: March 26, 2022 06:05:44 pm
भाटापारा. छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिला जनपद पंचायत भाटापारा की अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को आयोजित सम्मेलन के बाद पारित हो गया। जनपद पंचायत भाटापारा में कुल 25 सदस्य हैं, जिसमें से अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू को मात्र 5 सदस्यों का ही समर्थन मिल पाया, जबकि उसके खिलाफ 20 सदस्यों ने मतदान किया। इस प्रकार जनपद पंचायत की अध्यक्ष ने सदस्यों के बीच अपना विश्वास खो दिया।
पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भाटापारा लवीना पांडे ने बताया कि शुक्रवार को सभी 25 सदस्य सम्मेलन कार्यवाही में उपस्थित हुए, जिसमें से 20 सदस्यों ने संगीता मनोहर साहू के खिलाफ मतदान किया, केवल 5 सदस्य ही संगीता मनोहर साहू के पक्ष में मतदान किए। इस प्रकार अविश्वास का प्रस्ताव पारित हो गया। दूसरी तरफ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु ने बताया कि अध्यक्ष ने सदस्यों का विश्वास खो दिया था। इसी के कारण उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उन्होंने कहा कि सदस्यों की नाराजगी के कारण ही शुक्रवार को अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विशुद्ध रूप से सदस्यों के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव था। इसमें ऊपर-नीचे के किसी भी नेताओं का कोई भी समर्थन अथवा भूमिका नहीं थी। सदस्यों ने स्वयं होकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव लाया था।
आगे के संबंध में उन्होंने कहा कि जैसी परिस्थितियां होगी, वैसा काम किया जाएगा। अविश्वास प्रस्ताव के पारित होने के बाद जनपद सदस्यों के सभा कक्ष से बाहर निकलने पर सदस्यों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए भूपेश बघेल जिंदाबाद, मोहन मरकाम जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। यहां यह बताना जरूरी है कि इसके पूर्व दो बार अविश्वास प्रस्ताव के लिए सम्मेलन की तिथि निर्धारित हो चुकी थी, परंतु किन्ही न किन्ही कारणों की वजह से पूर्व में दो बार सम्मेलन स्थगित हो गया था। परंतु शुक्रवार को सम्मेलन यथा समय प्रारंभ हुआ और कार्यवाही अंतिम मुकाम में पहुंची। जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती संगीता मनोहर साहू को अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए मात्र 7 सदस्यों का ही समर्थन चाहिए था, किंतु केवल 5 सदस्यों का ही समर्थन मिल पाया। जो राजनीति क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
