रायपुर

Corona Update: छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में कोरोना के शून्य मरीज और 27 जिलों में कोई मौत नहीं

Corona Update News: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर अब नियंत्रण होता दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में 118 लोगों में संक्रमण की पहचान हुई तो वहीं 8 जिलों में एक भी मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ।

रायपुरJul 24, 2021 / 11:22 am

Ashish Gupta

Corona Update: छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में कोरोना के शून्य मरीज और 27 जिलों में कोई मौत नहीं

रायपुर. Corona Update News: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर अब नियंत्रण होता दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में 118 लोगों में संक्रमण की पहचान हुई तो वहीं बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया, बलरामपुर और नारायणपुर जिले में एक भी मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ। कोरोना की दूसरी लहर के इस दौर में पहली बार ये सुखद आंकड़े सामने आए हैं। 28 जिलों में से 25 जिले ऐसे रहे जिनमें संक्रमित मरीजों की संख्या दहाई के अंदर रही। सर्वाधिक 17 मरीज बस्तर, 16 बिलासपुर और 10 मरीज कांकेर में रिपोर्ट हुए। रायपुर में सिर्फ 4 मरीज मिले।

यह भी पढ़ें: तीसरी लहर में कुपोषित बच्चों को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती, इन बातों का रखें ध्यान

6 जून 2020 यानी की 1 साल, 1 महीने और 17 दिनों के बाद यह सुखद आंकड़े सामने आए हैं। कोरोना की पहला लहर में रायपुर में 500 से अधिक और दूसरी लहर में 3000 से 4000 मरीज रिपोर्ट हो रहे थे। उधर, प्रदेश में 312 मरीजों के स्वस्थ होते ही एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,046 रह गई है। बीते 24 घंटे में सिर्फ जांजगीर चांपा में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई। गौरतलब है कि चांपा में बीते कुछ दिनों से काफी मरीज रिपोर्ट हुए हैं। यहां संक्रमण दर भी अधिक बनी हुई है।

जुलाई के 23 दिन में 63 मौतें
प्रदेश में रोजाना होने वाली मौतों की संख्या शून्य या 1 ही रह गई है। जुलाई के 23 दिनों में 63 जानें गई हैं, जबकि अप्रैल में एक दिन में अकेले 279 मौतें रिपोर्ट हो चुकी थीं। हर रोज 200 जानें जा रही थीं। उधर, रायपुर में 15 जुलाई को आखिरी बार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। अब लोग स्वस्थ होकर, कोरोना को मात देकर घर लौट रहे हैं।

यह भी पढ़ें: खतरा बरकरार: एमपी, यूपी समेत 7 राज्यों में जितने मरीज मिले, उतने अकेले छत्तीसगढ़ में

पहली बार संक्रमण दर 0.3 प्रतिशत
शुक्रवार को 30,450 सैंपल की जांच में 118 मरीज मिले है। यानी संक्रमण दर 0.3 प्रतिशत रही, जो इस साल सबसे कम रही है। अप्रैल में संक्रमण दर 30.3 प्रतिशत तक जा पहुंची थी, जो सर्वाधिक थी। तब एक दिन में 17 हजार से अधिक मरीज रिपोर्ट हुए थे। वहीं राज्य में रिकवरी रेट भी 98.3 प्रतिशत जा पहुंचा है।

प्रदेश में अब तक
-कुल संक्रमित- 1000881
डिस्चार्ज- 984327
एक्टिव- 3046
मौतें- 13508
कुल जांच- 30,540

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.