रायपुरPublished: Feb 16, 2023 11:25:48 pm
manish singh
- 13 बार निकाली निविदा, कई सालों से राजस्व की लग रही चपत
रायपुर@ नगर निगम ने शहर के अनेक बाजारों में दुकानों का निर्माण तो कराया, परंतु उसे बेचने में पसीना छूट रहा है। क्योंकि शहर के कारोबारी निगम की बेस कीमत पर दुकानें खरीदने को तैयार नहीं हैं। इसलिए खाली पड़े-पड़े 98 दुकानें और व्यावसायिक हॉल खराब हो रहे हैं। वहीं हर साल राजस्व जुटाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात ये है कि अपनी दुकानें बेचने के लिए निगम प्रशासन को एक या दो बार नहीं, बल्कि 12 से 13 बार निविदाएं जारी करनी पड़ी है। इसके बावजूद पहले जैसी िस्थति बनी हुई है। इसके पीछे की बड़ी वजह बिल्डरों से अधिक निगम की दुकानों की कीमत है, जिसे कारोबारी खरीदने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।