script..और ये शख्स, इस तरह से कर रहे पानी की बर्बादी, जरूर देखें VIDEO | No rainfall in chhattisgarh: Wastage of water in raipur city | Patrika News

..और ये शख्स, इस तरह से कर रहे पानी की बर्बादी, जरूर देखें VIDEO

locationरायपुरPublished: Jul 23, 2019 06:39:28 pm

No rainfall in chhattisgarh: इन हालातों में पानी को बचाने के बजाए ये लोग पानी की बर्बादी करने में लगे हुए हैं।

No rainfall in chhattisgarh

..और ये इस तरह से कर रहे पानी की बर्बादी, जरूर देखें VIDEO

रायपुर. ये नजारा है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा इलाके की। प्रदेश में इस वक्त बारिश (No rainfall in chhattisgarh) नहीं होने से लोग परेशान है। किसान जहां अच्छी बारिश होने की उम्मीद में आसमान की ओर टकटकी जमाए हुए हैं। वहीं, लोगों के मन में अब अकाल पडऩे का डर सताने लगा है। इन हालातों में पानी को बचाने के बजाए ये लोग पानी की बर्बादी करने में लगे हुए हैं।
अगर आप कभी धोखा से डा. भीमराव अंबेडकर वार्ड 27 चले गए तो यहां पंचवटी नगर में स्थित इस घर से ऐसा नजारा रोजना देखेंगे। यहां हर दिन कार को पीने की पानी से चमकाया जाता है। वहीं, अगर किसी ने जरूरत के लिए मांग लिया तो…

बारिश नहीं होने से बिगड़ रहे हालात
– प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से बारिश नहीं हो रही है।
– 3 जुलाई को आखिरी बार बारिश हुई थी। जिसके बाद से एकदम से बारिश थम गया है।
– बारिश नहीं होने से खेत पूरी तरह से सूख गए हैं। जिसकी वजह से धान मर रहे हैं।
– इस साल प्रदेश में आकाल पडऩे की संभावनाएं बढ़ गई है।
– हालांकि मौसम विभाग समय-समय पर प्रदेश में अच्छी बारिश का अनुमान लगाते हैं। लेकिन इस बार बारिश नहीं होने से लोगों की चिंताए बढ़ गई है।
– बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस बढ़ गई है। अगर कुछ दिनों तक बारिश नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में पानी की किल्लत शुरू हो जाएगी।

…और भी है No Rainfall in Chhattisgarh से जुड़ी ढेरों खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो