scriptनया रायपुर में आवास- रोजगार दोनों की हालत खस्ता, 1500 करोड़ की लागत पर लग रही धूल | No residency and job facilities in New Raipur | Patrika News

नया रायपुर में आवास- रोजगार दोनों की हालत खस्ता, 1500 करोड़ की लागत पर लग रही धूल

locationरायपुरPublished: Aug 23, 2018 09:17:07 am

Submitted by:

Deepak Sahu

नया रायपुर (अटलनगर) में आवासीय और व्यवसायिक उपयोग के लिए 1500 करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर धूल खा रहा है।

new raipur

नया रायपुर में आवास- रोजगार दोनों की हालत खस्ता, 1500 करोड़ की लागत पर लग रही धूल

रायपुर . नया रायपुर (अटलनगर) में आवासीय और व्यवसायिक उपयोग के लिए 1500 करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर धूल खा रहा है। इसमें हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाए गए 6000 से अधिक मकान और फ्लैट शामिल है, वहीं नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए सेंट्रल बिजनेस ड़िस्ट्रिक्ट (सीबीडी) में 500 करोड़ से अधिक का निवेश है।

सीबीडी और अन्य कामर्शियल सेक्टर में एनआरडीए ने 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था, लेकिन सीबीडी में ऑफिस कॉम्पलेक्स आदि की बिक्री नहीं होने की वजह से 1 हजार से लोगों को भी रोजगार नहीं मिल मिल पा रहा है। नया रायपुर में आवास और रोजगार दोनों की बुरी हालत है। अब करोड़ों रुपए निवेश के बाद रिजल्ट नहीं मिलने के मामले में छग हाउसिंग बोर्ड और एनआरडीए दोनों ने लाचारी दिखाई है। ऐसे खर्चें पर वित्त विभाग ने भी सवाल उठाए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो