इन सात सीटों पर 7 मई के दिन मतदान होगा। तीनों चरण में हुए चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। नामांकन के लिए सभी जिला मुख्यालयों में आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बैरिकेड्स लगा दिए हैं। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी अपने समर्थकों की भीड़ नहीं ले जा पाएंगे। प्रत्याशी सहित पांच लोगों को नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति मिलेगी। राजनीतिक दलों के शक्तिप्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात रहेंगे।
प्रियंका को राजनांदगांव बुलाने की तैयारी, राहुल की सभा कल लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में स्टार प्रचारकों का दौरा भी तेज हो गया है। पहले चरण में बस्तर में हो रहे चुनाव के लिए राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर में सभा होगी। इसके बाद प्रियंका गांधी को भी राजनांदगांव में बुलाने की तैयारी है। वे 20 अप्रैल को राजनांदगांव में भूपेश बघेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर सकती है। इसके अलावा 13 अप्रैल को कन्हैया कुमार की बिलासपुर लोकसभा सीट में सभा हो सकती है। वे मुंगेली में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर सकते हैं।