रायपुर

सात सीटों पर नामांकन शुरू, भाजपा – कांग्रेस का मास्टर प्लान तैयार, ऐसे मिलेगी जीत

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम दौर के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 12 अप्रैल से होगी। इसके तहत प्रदेश की कुल 7 सीटों के लिए नामांकन जमा होगा।

रायपुरApr 12, 2024 / 11:59 am

Kanakdurga jha

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम दौर के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 12 अप्रैल से होगी। इसके तहत प्रदेश की कुल 7 सीटों के लिए नामांकन जमा होगा। इसके साथ ही इन 7 सीटों सियासी सरगर्मी बढ़ जाएगी। नामांकन जमा करने के लिए प्रत्याशियों के पास 19 अप्रैल तक का समय होगा। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद नाम वापसी के लिए 22 अप्रैल तक का समय रहेगा।
इन सात सीटों पर 7 मई के दिन मतदान होगा। तीनों चरण में हुए चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। नामांकन के लिए सभी जिला मुख्यालयों में आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बैरिकेड्स लगा दिए हैं। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी अपने समर्थकों की भीड़ नहीं ले जा पाएंगे। प्रत्याशी सहित पांच लोगों को नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति मिलेगी। राजनीतिक दलों के शक्तिप्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने कहा – कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान, खालिस्तान जैसी

प्रियंका को राजनांदगांव बुलाने की तैयारी, राहुल की सभा कल

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में स्टार प्रचारकों का दौरा भी तेज हो गया है। पहले चरण में बस्तर में हो रहे चुनाव के लिए राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर में सभा होगी। इसके बाद प्रियंका गांधी को भी राजनांदगांव में बुलाने की तैयारी है। वे 20 अप्रैल को राजनांदगांव में भूपेश बघेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर सकती है। इसके अलावा 13 अप्रैल को कन्हैया कुमार की बिलासपुर लोकसभा सीट में सभा हो सकती है। वे मुंगेली में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर सकते हैं।


संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / सात सीटों पर नामांकन शुरू, भाजपा – कांग्रेस का मास्टर प्लान तैयार, ऐसे मिलेगी जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.