भिलाई से करती हैं रोजाना अप-डाउन भिलाई की प्रीति रोज राजधानी अपडाउन करती हैं। वे 4 साल से इस फील्ड में हैं। वे बताती हैं, एडिटिंग में शुरू से इंट्रेस्ट रहा है। मैंने एक जगह कोर्स भी किया लेकिन असली पढ़ाई ईरा फिल्म्स में हुई। वहां मैं जॉब के लिए गई थी। अमित सर को मुझमें संभावना नजर आई तो उन्होंने एडिटिंग का काम दे दिया। पहली फिल्म थी बेनाम बादशाह थी। पहली ही फिल्म में बेस्ट एडिटर का अवॉर्ड मिल गया। इसके बाद डॉर्लिंग प्यार झुकता नहीं के लिए भी अवॉर्ड मिला। मैंने लव लेटर और मैं वादा निभाहूं की भी एडिटिंग की थी।


बारात लेके आजा
दुल्हन पिया की
चेक एंड मेट (हिंदी- असिस्टेंट एडिटर)
गेम ऑफ घोस्ट (हिंदी- म्यूजिक एंड फॉली)
