scriptअब 11वीं-12वीं में नहीं होगी इस सब्जेक्ट की परीक्षा, प्रोजेक्ट के अंकों में भी हुआ बदलाव | Now 11th and 12th students will not be examining environment subject | Patrika News

अब 11वीं-12वीं में नहीं होगी इस सब्जेक्ट की परीक्षा, प्रोजेक्ट के अंकों में भी हुआ बदलाव

locationरायपुरPublished: Oct 21, 2018 01:46:30 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 11वीं-12वीं में पर्यावरण का पर्चा खत्म करते हुए प्रोजक्ट पर ५० अंक निर्धारित किए हैं।

CG Education

अब 11वीं-12वीं में नहीं होगी इस सब्जेक्ट की परीक्षा, प्रोजेक्ट के अंकों में भी हुआ बदलाव

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 11वीं-12वीं में पर्यावरण का पर्चा खत्म करते हुए प्रोजक्ट पर 50 अंक निर्धारित किए हैं। जिसमें शीर्षक चयन से लेकर प्रोजेक्ट के प्रस्तुतीकरण तक विभिन्न चरणों में अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। साथ ही पाठ्यक्रम पर आधारित मौखिक परीक्षा में सर्वाधिक 20 अंक रखे गए हैं।
READ MORE : समाज को एकजुट कर रहीं हैं ‘वीरांगना’ नशा मुक्ति के लिए शुरू किया अभियान

इससे पूर्व में हर साल पर्यावरण के लिए अलग से पर्चा आयोजित किया जाता था। इस बदलाव को इसी सत्र से लागू कर दिया गया है। माशिमं की पाठ्यचर्या समिति ने पर्यावरण अध्ययन विषय सम्बंधित अध्यापन कार्य तथा प्रोजेक्ट वर्क के अंक 31 दिसंबर तक प्रेषित करने का आदेश स्कूलों को दिया है। जिसमें अंकों को अंकसूची में दर्शाया तो जाएगा, पर महायोग में इसे नहीं जोड़ा जाएगा।
READ MORE : मां महामाया के दर्शन नहीं कर पाएंगे राहुल गांधी, इन कारणों से SPG ने किया मना

इनसे मिलेंगे अंक
शीर्षक चन एवं उद्देश्य
– कथन – 4 अंक
– प्रक्रिया/तकनीक -4 अंक
– विश्लेषण/व्याख्या – 4 अंक
– निष्कर्ष एवं सुझाव – 8 अंक
– प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण – 10 अंक
– मौखिक परीक्षा (पाठ्यक्रम आधारित) – 20 अंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो