खुशखबरी: राशन कार्ड बनवाने अब डॉयल करिये 14545 और घर पहुंचेगा मितान
रायपुरPublished: May 26, 2023 07:11:38 pm
* मुख्यमंत्री के ट्वीट करते ही 1000 से अधिक लोगों ने राशन कार्ड बनवाने किया संपर्क


खुशखबरी: राशन कार्ड बनवाने अब डॉयल करिये 14545 और घर पहुंचेगा मितान
रायपुर. राशन कार्ड बनवाने के लिये नगरीय निकायों के चक्कर काटना अब बीते जमाने की बात हो गयी है। राशन कार्ड पात्र हितग्राहियों को अब घर बैठ ही मिलेगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राशन कार्ड को मितान योजना में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने स्वयं ट्वीट कर ये जानकारी प्रदेश वासियों को दी।