scriptहवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के खुशखबरी, रायपुर से प्रयागराज और इंदौर के लिए फ्लाइट आज से शुरू, जानिए शेड्यूल | Now easier to go to Prayagraj Indore direct flight start from Raipur | Patrika News

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के खुशखबरी, रायपुर से प्रयागराज और इंदौर के लिए फ्लाइट आज से शुरू, जानिए शेड्यूल

locationरायपुरPublished: Jul 18, 2021 11:12:33 am

Submitted by:

Ashish Gupta

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के खुशखबरी है। दरअसल, रायपुर से प्रयागराज और इंदौर के लिए फ्लाइट आज से फिर से शुरू की गई है। जानिए क्या है समय और शेड्यूल।

flight_1585234809.jpg

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के खुशखबरी, रायपुर से प्रयागराज और इंदौर के लिए फ्लाइट आज से शुरू, जानिए शेड्यूल

रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) माना से हवाई उड़ानों की संख्या एक हफ्ते में 200 और यात्रियों की संख्या पर गौर करें तो यह 20 हजार के पार हो चुकी है। दूसरी लहर के बाद अब लगातार 5 हफ्तों से हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 5 से 11 जुलाई के बीच हवाई यात्रियों की संख्या एक हफ्ते में 20912 और हवाई उड़ानें 202 रही।

यह भी पढ़ें: कोरोना के ट्रेंड में नया बदलाव, 24 घंटे में मिले इतने पॉजिटिव, कहीं वायरस की री-एंट्री तो नहीं

पिछले हफ्ते कुल 19991 यात्रियों ने माना एयरपोर्ट से सफर किया था। एयरपोर्ट से अलग-अलग कंपनियों की उड़ानों की संख्या रोजाना 28 से 30 पहुंच चुकी है, जो कि पिछले हफ्ते 22 से 24 थी। 17 जुलाई से अलग-अलग शहरों के लिए हवाई उड़ानेें शुरू किए जाने की घोषणा के बाद भी अब संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Corona Alert: कोरोना की यही रफ्तार रही तो छत्तीसगढ़ में 9 दिन बाद मरीज 10,00,000 पार

यह है शेड्यूल
17 जुलाई से प्रयागराज और इंदौर से फ्लाइट की शुरूआत हो रही है। माना एयरपोर्ट से इंदौर (मध्यप्रदेश) के लिए शाम 5.50 बजे फ्लाइट टेकऑफ होगी, जो कि शाम 7.50 बजे पहुंचेगी, वहीं प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) के लिए फ्लाइट सुबह 8.35 बजे उड़ान भरेगी, जो कि 10.20 बजे पहुंचेगी।

तारीख-उड़ानें-कुल यात्री
14 से 20 जून- 13033-144 (–)
21 से 27 जून-15524-152-19 फीसदी
28 जून से 4 जुलाई- 19991-186-29 फीसदी
5 से 11 जुलाई- 20912-202-5 फीसदी
फाइल फोटो- माना एयरपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो