scriptअब ऑनलाइन बनेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, RTO के नहीं लगाने होंगे चक्कर | Now learning driving license will be made online | Patrika News

अब ऑनलाइन बनेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, RTO के नहीं लगाने होंगे चक्कर

locationरायपुरPublished: Jul 17, 2020 08:26:15 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

परिवहन विभाग के दफ्तर में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ऑनलाइन आवेदन करने पर उन्हें घर बैठे ही लाइसेंस मिलेगा

अब ऑनलाइन बनेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, RTO के नहीं लगाने होंगे चक्कर

अब ऑनलाइन बनेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, RTO के नहीं लगाने होंगे चक्कर

रायपुर. परिवहन विभाग के दफ्तर में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ऑनलाइन आवेदन करने पर उन्हें घर बैठे ही लाइसेंस मिलेगा इसके लिए आवेदनकर्ता को केवल नाम-पता, फोटो और शुल्क जमा करना पड़ेगा। इसके दस्तावेजों की जांच और कुछ आसान सवालों के जवाब देना पड़ेगा। इसका परीक्षण करने के बाद आवेदनकर्ता को अस्थाई ड्राइविंग लाइसेंस ईमेल पर भेजा जाएगा। इसे वह प्रिंट आउट निकाल सकते है।

केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्रालय ने नागरिकों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग से दावा-आपत्ती मंगवाई है। इसे 29 जुलाई 2020 तक अनिवार्य रूप से भेजने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए देशभर के सभी आरटीओ कार्यालय को ऑनलाइन किया जा रहा है। ताकि लोगों को बाहर न निकलना पड़े और सुविधाजनक रूप उनका काम आसानी से हो जाए। ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के आवेदन जमा होने के बाद उसके निर्माण की समय सीमा भी तय की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो