scriptरायपुर से अब रोजाना 30 से अधिक फ्लाइट, 25 मई को 10 उड़ानों से हुई थी शुरुआत | Now more than 30 flights daily from raipur airport | Patrika News

रायपुर से अब रोजाना 30 से अधिक फ्लाइट, 25 मई को 10 उड़ानों से हुई थी शुरुआत

locationरायपुरPublished: Oct 27, 2020 04:29:52 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

पहले हफ्ते जहां कुल 66 हवाई उड़ानें थी,वहीं अब यह बढ़कर 252 तक पहुंच चुकी हैं। पहले हफ्ते 5894 से हवाई यात्रियों की संख्या 22वें हफ्ते 19 से 25 अक्टूबर के बीच 23565 रही। राजधानी व प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में संक्रमण में कमी के बाद संख्या बढ़ी है, वहीं यात्रियों की संख्या में इजाफे की संभावना जताई जा रही है।

रायपुर से अब रोजाना 30 से अधिक फ्लाइट, 25 मई को 10 उड़ानों से हुई थी शुरुआत

रायपुर से अब रोजाना 30 से अधिक फ्लाइट, 25 मई को 10 उड़ानों से हुई थी शुरुआत

रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, माना से अब रोजाना औसतन ३० से ज्यादा विमानों का संचालन शुरू हो चुका है। कोविड-19 के दौर में 25 मई से 10 विमानों के साथ हवाई उड़ानों के साथ शुरुआत की गई थी, जो कि अब बढ़कर 30 से अधिक हो चुकी हैं।

पहले हफ्ते जहां कुल 66 हवाई उड़ानें थी,वहीं अब यह बढ़कर 252 तक पहुंच चुकी हैं। पहले हफ्ते 5894 से हवाई यात्रियों की संख्या 22वें हफ्ते 19 से 25 अक्टूबर के बीच 23565 रही। राजधानी व प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में संक्रमण में कमी के बाद संख्या बढ़ी है, वहीं यात्रियों की संख्या में इजाफे की संभावना जताई जा रही है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दुर्ग-जम्मूतवी पूजा स्पेशल अंबाला व जम्मूतवी के बीच रहेगी रद्द

22वें हफ्ते नवरात्रि व दशहरे के त्योहारी सीजन की वजह से भी यात्रियों की संख्या बेहतर रही, जिसमें 11024 यात्री पहुंचे, वहीं 12541 यात्रियों ने माना एयरपोर्ट से प्रस्थान किया।

रायपुर से मुंबई 6000 रुपए के भीतर

रायपुर से मुबई का किराया वर्तमान में 6000 रुपए के भीतर है। रायपुर से मुंबई के लिए दो सीधे विमान और एक कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा है। हालांकि अभी भी रायपुर से मुंबई के लिए विमानों की संख्या में काफी कमी है। कोविड-19 के पहले रायपुर से 4 से 5 विमानों सुविधा मिलती थी। उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली के आस-पास संख्या में और इजाफा दर्ज किया जाएगा।

रायपुर से प्रयागराज के लिए रोजाना फ्लाइट

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से प्रयागराज (इलाहाबाद) के लिए रोजाना फ्लाइट की शुरुआत 25 अक्टूबर से हुई। सात महीने पहले रायपुर से प्रयागराज के लिए रोजाना उड़ानें संचालित की जाती थी। एक बार फिर यात्रियों को प्रयागराज के लिए सीधे फ्लाइट की सुविधा मिल चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो