scriptखुशखबरी : आज से स्टेशन के दोनों तरफ मिलेगा रिजर्वेशन टिकट | Now Reservation tickets will be available both sides of Raipur station | Patrika News

खुशखबरी : आज से स्टेशन के दोनों तरफ मिलेगा रिजर्वेशन टिकट

locationरायपुरPublished: Jan 24, 2019 11:52:13 am

Submitted by:

Deepak Sahu

रिजर्वेशन टिकट लेने के लिए तेलघानीनाका घुमावदार ब्रिज से घूम कर लोगों में मुख्य रिजर्वेशन कार्यालय आना पड़ता था।

रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर (फाइल फोटो)

रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर (फाइल फोटो)

रायपुर. लंबे समय के इंतजार के बाद अब रायपुर मॉडल स्टेशन के दोनों तरफ यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट मिलने जा रहा है। अभी तक सिर्फ जनरल टिकट की ही सुविधा थी। रिजर्वेशन टिकट लेने के लिए तेलघानीनाका घुमावदार ब्रिज से घूम कर लोगों में मुख्य रिजर्वेशन कार्यालय आना पड़ता था। लेकिन अब समता कॉलोनी क्षेत्र से लेकर रामनगर, कोटा, गोंगांव, गुढि़यारी क्षेत्र के लोग स्टेशन के गुढि़यारी फेस की तरफ आरक्षित रेल टिकट या जनरल टिकट लेकर आसानी से प्लेटफार्म पांच और छह से ट्रेन भी पकड़ सकेंगे।

यह सुविधा आज यानि 24 जनवरी से प्रारंभ होने जा रही है। रेलवे प्रशासन की ओर से गुरुवार को दोपहर 12 बजे रायपुर स्टेशन के गुढिय़ारी साइड में नवनिर्मित बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय और मोवा रेलवे फाटक पर नवनिर्मित अंडरब्रिज की सौगात देने जा रहा है। इसका लोकार्पण रायपुर सांसद रमेश बैस करेंगे। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर सहित कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, विकास उपाध्याय एवं महापौर प्र्रमोद दुबे उपस्थित रहेंगे।


इसके बाद दोपहर 1 बजे मोवा रेलवे फाटक पर नवनिर्मित अंडरब्रिज का भी लोकार्पण सांसद बैस एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा करेंगे। महापौर सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो