कहां-कहां निर्माण शुरू नहीं हुआ, अधूरे नालों के रिपोर्ट की याद अब निगम प्रशासन को आई
रायपुरPublished: Jul 29, 2023 05:25:08 pm
- भरी बरसात में जोन कमिश्नरों से मांगा सूची, फिर ठेकेदारों पर कार्रवाई करने का दावा


कहां-कहां निर्माण शुरू नहीं हुआ, अधूरे नालों के रिपोर्ट की याद अब निगम प्रशासन को आई
रायपुर. जैसे-जैसे शहर के लोग पानी भराव की समस्याओं से घिरते जाएंगे, वैसे-वैसे निगम प्रशासन की चेतना भी जागृत होने लगी है। इससे पहले न तो ये याद आई कि अभी तक कहां-कहां निर्माण शुरू नहीं हुआ और न ही आधे-अधूरे नालों की क्या िस्थति है? निगम के जिम्मेदारों का भरी बरसात में ऐसा रवैया हर किसी को हैरान करने वाला है। क्योंकि तेज बारिश होने पर लोगों के मोहल्ले और घरों में पानी भर रहा है। पहली तेज बारिश में राजातालाब के कई घर किचन तक डूबे।
अब जैसे-जैसे बरसात के दिन आगे खिसक रहा है और सावन-भादो में झमाझम बारिश होने की संभावना सबसे अधिक होती है। तब निगम के जिम्मेदारों के कानों पर जूं रेंगी है। क्योंकि शहर में अभी 12 से 14 नाले अधूरे पड़े हैं, जिनकी वजह से 24 घंटे पानी भराव का खतरा बन हुआ है। ऐसे वक्त में दो दिन पहले निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने एक बैठक बुलाई, जिसमें लोककर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित सभी जोन कमिश्नर मौजूद थे। इस बैठक में कहा गया कि सभी जोन कमिश्नर अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट दें कि स्वीकृति के बाद कहां-कहां निर्माण शुरू हुआ और कहां नहीं हुआ। अधूरे नालों का निर्माण धीमी गति से क्या चल रहा है। इस तरह की रिपोर्ट मिलने पर संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी।