रायपुर

मारपीट करते वीडियो देखने के बाद भी नहीं हुई एफआईआर, न ही उसे पकड़ा, अब वहीं हिस्ट्रीशीटर नाबालिगों को आगे करके कर रहा चाकूबाजी

आजाद चौक थाने में हुई थी शिकायत

रायपुरDec 06, 2019 / 07:09 pm

Nikesh Kumar Dewangan

मारपीट करते वीडियो देखने के बाद भी नहीं हुई एफआईआर, न ही उसे पकड़ा, अब वहीं हिस्ट्रीशीटर नाबालिगों को आगे करके कर रहा चाकूबाजी

रायपुर. मौदहापारा के हिस्ट्रीशीटर का मारपीट करते हुए वीडियो देखने के बाद भी आजादचौक थानेदार ने एफआईआर नहीं की और न ही तीन माह तक उसे पकड़ा। अब वहीं हिस्ट्रीशीटर नाबालिगों को आगे करके चाकूबाजी कर रहा है। छात्र को चाकू मारने के दूसरे दिन भी पुलिस हिस्ट्रीशीटर को पकड़ नहीं पाई है। इससे पीडि़त युवक और परिजन भयभीत हैं।
उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर विनय रक्सैल ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेंट्रल लाइब्रेरी के पास सौरभदास गुप्ता को हत्या की नियत से चाकू मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल है। सौरभ ने इससे पहले भी हिस्ट्रीशीटर विनय की शिकायत आजादचौक थाने में की थी। आरोपी विनय ने मारपीट करते हुए वीडियो बनाया था। इस वीडियो को थाना प्रभारी केके बाजपेयी ने भी देखा था। इसके बावजूद तीन माह तक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही अपराध दर्ज किया है। सौरभ के परिजनों का कहना है कि उन्होंने थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
नाबालिग को किया आगे
हिस्ट्रीशीटर विनय ने डीडी नगर के नाबालिग के साथ मिलकर सौरभ पर हमला किया था। डीडी नगर का नाबालिग पहले भी कई बार चाकूबाजी कर चुका है। सूत्रों के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर विनय उसे जानबूझकर अपने साथ लाया था और सौरभ पर हमला करवाया। नाबालिग होने के कारण उसे ज्यादा सजा नहीं मिलेगी। यह सोचकर विनय उसे अपने साथ रखता है।
मुख्य आरोपी फरार
सौरभ को चाकू मारने के बाद से हिस्ट्रीशीटर विनय फरार है। उसके दो साथी रजत और एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है। एक और सहयोग का पता चला है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि उसे छुड़ाने के लिए नेताओं ने सरस्वती नगर थाने में फोन लगाना शुरू कर दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.