scriptNow Udanti-Sitanadi Tiger Reserve will be monitored by drone | अब ड्रोन से होगी उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व की निगरानी | Patrika News

अब ड्रोन से होगी उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व की निगरानी

locationरायपुरPublished: Sep 26, 2022 12:58:35 am

पहली बार: वन्यप्राणियों के शिकार और लकड़ी की अवैध कटाई को देखते हुए वन विभाग ने की तैयारी

अब ड्रोन से होगी उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व की निगरानी
अब ड्रोन से होगी उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व की निगरानी
राकेश टेंभुरकर@रायपुर. टाइगर रिजर्व उदंती-सीतानदी (गरियाबंद) में वन विभाग पहली बार 2 अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगा। करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से इसे खरीदा जाएगा। इसके जरिए वन्य प्राणियों, शिकारियों के साथ ही लकड़ी की अवैध कटाई एवं तस्करी करने वालों पर निगाह रखी जाएगी। खरीदी करने के लिए वन विभाग द्वारा निविदा जारी की गई है। आवेदन जमा होने के बाद 1 अक्टूबर को निविदा प्रपत्र को खोला जाएगा। परीक्षण में खरा उतरने पर 1 नवंबर से ड्रोन को टाइगर रिजर्व में तैनात किया जाएगा। बताया जाता है कि ओडिशा की सीमा से सटा होने के कारण टाइगर रिजर्व में तस्करी और अवैध कटाई करने वाला गिरोह अक्सर सक्रिय रहता है। सीमांत इलाके की निगरानी नहीं हो पाने के कारण खुलेआम खेल चलता है। इसकी शिकायत मिलने के बाद ड्रोन कैमरा खरीदा जा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.