रायपुर

अब स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ उगानी पड़ेगी सब्जियां

स्कूली बच्चों में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने और कुपोषण दूर करने के उद्देश्य यह कदम उठाया जा रहा है।
 
 

रायपुरOct 17, 2019 / 01:19 am

lalit sahu

स्कूल कैंपस में होंगे न्यूट्रिशन गार्डन

रायपुर. अब स्कूलों में सब्जियां भी उगानी पड़ेंगी। केंद्र सरकार की ओर से स्कूलों को यह निर्देश जारी किया गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस संबंध में दिशा-निर्देश तैयार किया है। ये निर्देश शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के सभी स्कूलों के लिए है। मंत्रालय का कहना है कि स्कूली बच्चों में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने और कुपोषण दूर करने के उद्देश्य यह कदम उठाया जा रहा है। इसके अलावा इस पहल से छात्रों के बीच व्यवहारिक शिक्षा व सीख को भी बढ़ावा मिलेगा।

गार्डन्स से जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभावों को कम किया जा सकेगा
मंत्रालय ने इसके लिए स्कूलों को अपने-अपने परिसर में एक स्कूल न्यूट्रिशन (किचन) गार्डन बनाने के लिए कहा है। इसके लिए स्कूल विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थाओं से तकनीकी, ढांचागत व अन्य मदद ले सकते हैं। केंद्र का कहना है कि स्कूल न्यूट्रिशन गार्डन बनाने का एक अहम उद्देश्य ये भी है कि इससे छात्रों को खुद का खाना उगाना सिखाया जा सकेगा। मंत्रालय ने स्कूलों को जारी दिशा-निर्देश में यह भी बताया है कि कैसे इन गार्डन्स से जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभावों को कम किया जा सकता है। स्कूलों के किचन गार्डन में उगने वाले पौधे पर्यावरण से कार्बन की मात्रा कम करने में मदद करेंगे। साथ ही साथ खुद की सब्जियां उगाने से हमें इसका ज्यादा आयात नहीं करना होगा। बता दें कि अभी देश में करीब 11.75 लाख सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। अगर हर स्कूल में ये किचन गार्डन बन जाए तो पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

न्यूट्रिशन गार्डन से छात्रों में सब्जियों से मिलने वाले पोषक तत्वों की समझ बढ़ेगी। वे इनोवेटिव होंगे। प्रेक्टिकल नॉलेज भी बढ़ेगा। -शिरीश तिवारी, यूआरसीसी, आरजीएसएम
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.