NRI : विदेश से बेटे-बेटियां भर रहे छत्तीसगढ़ के घर का बिजली बिल
रायपुरPublished: Feb 26, 2022 08:34:05 pm
मोर बिजली ऐप का डाउनलोड करने वालों की संख्या 9 लाख के पार हो चुकी है। इनमें 3613 एनआरआई भी शामिल हैं। वे विदेश में बैठकर अपने घर की बिजली संबंधी शिकायत करने से लेकर समय पर बिजली बिल भरने का काम कर रहे हैं।


रायपुर: यूजर फ्रेंडली मोर बिजली ऐप का इस्तेमाल करना बेहद सुविधाजनक है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (बिजली कंपनी) के मोर बिजली एेप से प्रदेशवासियों के अलावा विदेश में बैठे छत्तीसगढ़वासी तक अपनी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। मोर बिजली एेप को अब तक ९ लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। डाउनलोड करने वालों में ३ हजार ६१३ एनआरआई भी शामिल इससे उन बेटे-बेटियों को बेहद सुविधा हो गई जो पढऩे या नौकरी करने विदेश गए हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में रह रहे माता-पिता का ध्यान भी रखना चाहते हैं। घर की बिजली गुल हो गई या उसका बिल समय पर भरना हो, ऐप से सब कुछ मैनेज करना बेहद आसान है।