इन देशों में रहने वाले लोगों ने किया डाउनलोड
मोर बिजली एेप को देशवासियों के अलावा २६ देशों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के निवासियों ने डाउनलोड किया है। एेप को डाउनलोड करने वालों में यूएसए में 573, ब्रिटेन में 74, सिंगापुर में 185, सउदी अरब में 120, इंडोनेशिया में 70, संयुक्त अरब अमीरात में 137, नेपाल में 80 लोग शामिल हैं। एेप के माध्यम से समस्या का समाधान होने पर लोगों ने रेटिंग दी है। वर्तमान में मोर बिजली एप की रेटिंग गूगल में 4.4 स्टार है।
मोर बिजली एेप को देशवासियों के अलावा २६ देशों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के निवासियों ने डाउनलोड किया है। एेप को डाउनलोड करने वालों में यूएसए में 573, ब्रिटेन में 74, सिंगापुर में 185, सउदी अरब में 120, इंडोनेशिया में 70, संयुक्त अरब अमीरात में 137, नेपाल में 80 लोग शामिल हैं। एेप के माध्यम से समस्या का समाधान होने पर लोगों ने रेटिंग दी है। वर्तमान में मोर बिजली एप की रेटिंग गूगल में 4.4 स्टार है।
१६ प्रकार की सुविधा मिल रही एेप से
बिजली कंपनी द्वारा बनाए गए मोर बिजली एप के माध्यम से उपाोक्ताओं को १६ प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। एेप के माध्यम से उपाोक्ता अपना बिल देा सकते है, बिजली बिल का ाुगतान कर सकते हैं। नया कनेक्शन आवेदन कर सकते है। मीटर रीडिंग की जांच कर सकते है। बिजली बंद होने की शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा बिजली भार में बदलाव सहित 16 से अधिक सेवाएं ले सकते है।
बिजली कंपनी द्वारा बनाए गए मोर बिजली एप के माध्यम से उपाोक्ताओं को १६ प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। एेप के माध्यम से उपाोक्ता अपना बिल देा सकते है, बिजली बिल का ाुगतान कर सकते हैं। नया कनेक्शन आवेदन कर सकते है। मीटर रीडिंग की जांच कर सकते है। बिजली बंद होने की शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा बिजली भार में बदलाव सहित 16 से अधिक सेवाएं ले सकते है।
९ लाख उपभोक्ताओं ने मोर बिजली एेप को डाउनलोड करके कस्टमर फें्रडली बताया है। देश के अलावा विदेश में रहने वाले छत्तीसगढ़वासी मोर बिजली एेप डाउनलोड करके अपने परिजनों की बिजली संबंधित समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं।
हर्ष गौतम, एमडी
बिजली कंपनी