राजधानी में क्लब-पब की लेट नाइट पार्टी में युवतियों की संख्या बढ़ी, फीमेल बाउंसरों को करना पड़ रहा तैनात
रायपुरPublished: May 29, 2023 04:04:18 pm
Raipur club-pub: कम रोशनी, डीजे में तेज आवाज में बजते भड़काऊ गाने और पूरी रात नशे में झूमते युवक-युवतियां...। ऐसा नजारा हर शनिवार को रायपुर के अधिकांश क्लबों और पबों में नजर आता है।


file photo
Chhattisgarh news: रायपुर। कम रोशनी, डीजे में तेज आवाज में बजते भड़काऊ गाने और पूरी रात नशे में झूमते युवक-युवतियां...। ऐसा नजारा हर शनिवार को रायपुर के अधिकांश क्लबों और पबों में नजर आता है। इन पार्टियों में युवतियों और महिलाओं की संख्या इतनी बढ़ने लगी है कि अब फीमेल बाउंसरों को लगाना पड़ रहा है। लेटनाइट वाली पार्टियों में आसपास के छोटे शहरों से भी युवक-युवतियां आने लगे हैं।