scriptNursing entrance exam will now be held on 5th August every year | पहली बार नर्सिंग कैलेंडर तैयार, अब हर साल 5 अगस्त को प्रवेश परीक्षा, सितंबर तक दाखिला | Patrika News

पहली बार नर्सिंग कैलेंडर तैयार, अब हर साल 5 अगस्त को प्रवेश परीक्षा, सितंबर तक दाखिला

locationरायपुरPublished: Sep 20, 2021 10:34:30 am

Submitted by:

Karunakant Chaubey

नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थी क्यों मेडिकल काउंसिलिंग के खत्म होने का इंतजार करें? हम लंबे समय से इस कैलेंडर पर काम कर रहे थे, जो फाइनल हो गया है। मगर, सत्र 2022-23 से लागू होगा, तब से सबकुछ तय समय पर होगा।

पहली बार नर्सिंग कैलेंडर तैयार, अब हर साल 5 अगस्त को प्रवेश परीक्षा, सितंबर तक दाखिला
,पहली बार नर्सिंग कैलेंडर तैयार, अब हर साल 5 अगस्त को प्रवेश परीक्षा, सितंबर तक दाखिला,

रायपुर. प्रदेश में नर्सिंग पाठ्यक्रम को बढ़ावा देने और इसके प्रति अभ्यर्थियों का रूझान बढ़ाने के लिए पहली बार नर्सिंग कैलेंडर तैयार किया गया है। इसके तहत अब आने वाले हर साल में (चालू सत्र को छोड़कर) प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन से लेकर कक्षाएं लगने तक की तारीखें तय कर दी गई हैं। 5 अगस्त को प्रवेश परीक्षा का होगी, 30 सितंबर तक काउंसिलिंग (दाखिले की अंतिम तिथि) पूरी कर ली जाएगी। 1 अक्टूबर से विधिवत कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.