बीजेपी MLA के खिलाफ FB में कर दी ये गंदी पोस्ट, भड़के कार्यकर्ताओं का हंगामा
उक्त पोस्ट के बाद नगर के राजनैतिक दलों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित होने

बलौदाबाजार. भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य प्रमोद शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले नगर के युवक रविकांत अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में उपजेल दाखिल कर दिया गया है।
सिटी कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रविकांत अग्रवाल पिता राघवेन्द्र अग्रवाल (30) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बलौदा बाजार द्वारा सोशल मीडिया में भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य प्रमोद शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। उक्त पोस्ट के बाद नगर के राजनैतिक दलों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित होने लगी थी।
पोस्ट के बाद बुधवार सुबह लगभग 11 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र टिकरिहा, भाजयुमो नेता संकेत शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष पवन वर्मा, शशि शुक्ला, एल्डरमेन मणीकांत मिश्रा समेत भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं तथा छग जनता कांग्रेस के नेता संजय सोनी, प्रसन्न दीवान, गणेश शंकर साहू एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को सिटी कोतवाली पहुंचकर उक्त पोस्ट के खिलाफ जमकर आपत्ति दर्ज करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी थी तथा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी थी।
Read More News: फटी रह गई सभी की आंखें जब देखा प्रेमी जोड़ा सहित 4 लाशें, मंजर देख कांप उठेगा रूह..
आरोपी द्वारा सोशल मीडिया में डाली गयी पोस्ट की जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294ए 506ए 506 (घ) तथा 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया तथा न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे 15 दिनों की न्यायिक रिमांड में उपजेल दाखिल कर दिया गया है।
Read More News: ये इजरायली फल चमकाएगा बस्तर के किसानों की किस्मत, जानिए इस फल की 10 बड़ी खासियत
Read More News: मौसम: केरल में 29 मई तो छत्तीसगढ़ में इस तारीख को आएगा मानसून
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज