scriptऑफिसर ने रात में बुलाई महिला कर्मचारियों की मीटिंग, फिर अफसर पर भड़के महापौर | officer has call on female employee's meeting night | Patrika News
रायपुर

ऑफिसर ने रात में बुलाई महिला कर्मचारियों की मीटिंग, फिर अफसर पर भड़के महापौर

नगर निगम की एनएलयूएम शाखा का मामला:
 

रायपुरOct 16, 2019 / 09:58 pm

santram sahu

लॉकडाउन के बाद शहर की सफाई व्यवस्था जस की तस, नहीं हो रही नियमित सफाई

लॉकडाउन के बाद शहर की सफाई व्यवस्था जस की तस, नहीं हो रही नियमित सफाई

सिटी रिपोर्टर, रायपुर.

निगम निगम के एनएलयूएम शाखा में इन दिनों जमकर भर्राशाही चल रही है। यहां कार्यरत महिला कर्मचारियों को कभी मिटिंग के नाम पर तलब कर ली जाती है। ये सभी कर्मचारी फील्ड में रहते हैं। इन कर्मचारियों को फील्ड में आने-जाने का भत्ता तक नहीं दिया जाता है। बुधवार को इस शाखा में फिर एक नया बखेड़ा शुरू हो गया। एनएलयूएम के प्रभारी अधिकारी एके हलदार ने मिशन मैनेजर को आयुक्त के मीटिंग लेने का मैसेज दिया। इसके बाद एनएलयूएम के एक मिशन मैनेजर ने शाम सात बजे सभी सामुदायिक संगठकों को व्हाट्सऐप ग्रुप में मैसेजकर १५ मिनट में निगम मुख्यालय पहुंचने का फरमान जारी कर दिया। हवाला दिया गया कि निगम आयुक्त शिव अनंत तायल अर्जेंट मीटिंग लेने वाले हैं। मैसेज पढ़ते ही सभी सामुदायिक संगठक जो अपने-अपने घर पहुंच गए थे, तत्काल किसी ने आटो पकड़कर तो कोई अपने बच्चे के साथ मीटिंग में पहुंचे। जहां दस मिनट तक बैठाकर रखने के बाद मीटिंग कैंसिल कर दी और सभी सामुदायिक संगठकों के घर जाने को कहा दिया। जबकि न तो आयुक्त ने मीटिंग बुलाई थी और न ही किसी अपर आयुक्त ने। एके हलदार से जब इस संबंध में जानकारी लेने के फोन किया तो फोन ही रिसीव नहीं किया।
प्रभारी अधिकारी ने सामुदायिक संगठकों को दी धमकी
मीटिंग कैंसिल करने के बाद जब सामुदायिक संगठकों ने प्रभारी अधिकारी एके हलदार से मीटिंग बुलाने का कारण जाननी चाही, तो हलदार ने उंगली दिखाकर ऊंची आवाज में धमकी देते हुए कहा कि नौकरी करना है तो, जब चाहे जहां मीटिंग बुलाई जाएगी वहां आना पड़ेगा, नहीं आ सकते तो नौकरी छोड़ दो। इसके बाद सामुदायिक संगठक चुपचाप अपने घर-घर चले गए।
रात में मीटिंग बुलाने पर भड़के आयुक्त

मैंने कोई महिला कर्मचारियों की कोई मीटिंग नहीं बुलाई थी। मेरा नाम लेकर मीटिंग बुलाने वाले प्रभारी अधिकारी को नोटिस जारी जवाब तलब किया जाएगा कि शाम सात बजे मीटिंग क्यों बुलाया था। एेसी कौन सी आपात स्थिति आ गई थी कि मीटिंग बुलानी पड़ गई थी।
– शिव अनंत तायल, आयुक्त, नगर निगम रायपुर

———————–

महिला कर्मचारियों की शाम साढ़े सात बजे मीटिंग बुलाने वाले अफसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने निगम आयुक्त को निर्देश दिए जाएंगे।

– प्रमोद दुबे, महापौर

Home / Raipur / ऑफिसर ने रात में बुलाई महिला कर्मचारियों की मीटिंग, फिर अफसर पर भड़के महापौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो