रायपुरPublished: Feb 11, 2023 12:57:40 pm
Sakshi Dewangan
INDIAN RAILWAY: इससे पहले तक वेंडरों के परिचय पत्र में केवल वेंडर की फोटो लगाकर बिना सील-मुहर के ही जारी कर दिया जाता था। इसी का फायदा अवैध रूप से स्टेशन में वेंडिंग कराने वाले उठाते रहे हैं। प्रशासन के इस फैसले पर रेलवे खानपान सेवा ठेकादारी कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष ऋषि कुमार उइके ने आभार जताया है।
INDIAN RAILWAY: रायपुर. रेलवे स्टेशन में यात्रियों को खानपान की सप्लाई करने वाले अवैध वेंडरों पर शिकंजा कसने के लिए ठोस कदम उठाया है। रेलवे प्रशासन के इस कदम से अब स्टेशन के स्टॉलों, कैंटीन और रेस्टोरेंट में जो वेंडर अधिकृत रूप से काम करते हैं, उनकी पहचान आसानी से हो सकेगी। क्योंकि नया आईडी कार्ड फोटो के चेहरे तक मुहर लगाकर जारी किया जा रहा है। ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उस आईडी का उपयोग करके स्टेशन में खानपान की सप्लाई न कर सकें।