रायपुरPublished: Jan 27, 2023 06:15:13 pm
CG Desk
Old Pension Scheme: अप्रैल 2022 के बाद नियुक्ति होने वाले कर्मचारी फायदें में रहेंगे। वहीं पुराने कर्मचारी अभी हिसाब-किताब में लगे हैं। दूसरी ओर इस मुद्दे पर भाजपा-कांग्रेस भी आमने सामने हो गई है। कुल मिलकर ओल्ड पेंशन योजना को लेकर कहीं खुशी, कहीं गम का माहौल है।
रायपुर. छत्तीसगढ़ में ओल्ड पेंशन योजना शुरू होने के साथ ही कर्मचारी और राजनीति जगत में हलचल मच गई है। इस मसले पर कर्मचारियों की मिलीजुली प्रक्रिया सामने आ रही है। अप्रैल 2022 के बाद नियुक्ति होने वाले कर्मचारी फायदें में रहेंगे। वहीं पुराने कर्मचारी अभी हिसाब-किताब में लगे हैं। दूसरी ओर इस मुद्दे पर भाजपा-कांग्रेस भी आमने सामने हो गई है। कुल मिलकर ओल्ड पेंशन योजना को लेकर कहीं खुशी, कहीं गम का माहौल है। हालांकि एक-दो सप्ताह में इसकी तस्वीर पूरी तरह से साफ होगी।