scriptOm Mathur first Chhattisgarh visit after BJP state incharge | प्रभारी बनने के बाद पहली बार ओम माथुर आएंगे छत्तीसगढ़, कांग्रेस बोली अपने श्रीगणेश में ही पराजय का टीका नहीं लगवाना चाहते | Patrika News

प्रभारी बनने के बाद पहली बार ओम माथुर आएंगे छत्तीसगढ़, कांग्रेस बोली अपने श्रीगणेश में ही पराजय का टीका नहीं लगवाना चाहते

locationरायपुरPublished: Nov 20, 2022 04:36:05 pm

Submitted by:

CG Desk

ओम माथुर जी के कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर चुनाव के संबंध में कोई उल्लेख नहीं है। वहां जाने की भी बात नहीं है। न ही चुनाव के बारे में चर्चा का कोई उल्लेख है। इसका मतलब है कि उनके प्रभारी को भी मालूम है कि भानुप्रतापपुर उप चुनाव भाजपा बुरी तरह से हार रही है। वे अपने श्रीगणेश में ही पराजय का टीका नहीं लगवाना चाहते।

प्रभारी बनने के बाद पहली बार ओम माथुर आएंगे छत्तीसगढ़, कांग्रेस बोली राजय का टीका नहीं लगवाना चाहते

भाजपा के नए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 21 नवंबर को राजधानी रायपुर आएंगे। उनके रायपुर प्रवास के कार्यक्रम की रुपरेखा भी प्रदेश भाजपा ने तैयार कर ली है। माथुर प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार रायपुर आ रहे हैं। उनके स्वागत को लेकर प्रदेश भाजपा संगठन ने तैयारी शुरू कर दी है। माथुर 21 नवंबर को दोपहर 1.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.