स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजनांदगांव से 7, रायपुर और दुर्ग से 3-3 ओमिक्रोन मरीजों की पहचान हुई हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक प्रदेश में कुल 21 ओमिक्रॉन मरीज मिले हैं। इसके पहले कुल 8 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए थे। सभी ठीक हो चुके हैं। इन मरीजों के संपर्क में आए मरीजों को उसी समय कांटेक्ट टे्रसिंग कर लिया गया था। ये लोग भी ठीक हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को जो रिपोर्ट आई है। उसमें से भी 13 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे थे, जो ठीक हो चुके हैं। जो राहत की बात है। उन्होंने बताया कि समय रहते ही उचित इलाज सभी को मिला है। वर्तमान में 436 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।
प्रदेश में 5649 मरीज मिले, 15 की मौत
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि पिछले दो दिनों से पॉजिटिविटी दर में मामूली कमी थी लेकिन गुरुवार को मामूली बढ़ोत्तरी हुई। पॉजिटिविटी दर 10.78 रही। प्रदेश में 5649 मिले। जबकि 15 मरीजों की मौत हो गई, जिसमें चार कोरोना के हैं, 11 को मॉर्बिडिटी के हैं। रायपुर से 5, दुर्ग से 2, बलौदाबाजार से 2, कोरबा से 2, जांजगीर-चांपा से 2, बिलासपुर, कोरिया से एक-एक मरीज की मौत हुई हैं।
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि पिछले दो दिनों से पॉजिटिविटी दर में मामूली कमी थी लेकिन गुरुवार को मामूली बढ़ोत्तरी हुई। पॉजिटिविटी दर 10.78 रही। प्रदेश में 5649 मिले। जबकि 15 मरीजों की मौत हो गई, जिसमें चार कोरोना के हैं, 11 को मॉर्बिडिटी के हैं। रायपुर से 5, दुर्ग से 2, बलौदाबाजार से 2, कोरबा से 2, जांजगीर-चांपा से 2, बिलासपुर, कोरिया से एक-एक मरीज की मौत हुई हैं।
रायपुर में सर्वाधिक 1442 मरीज
प्रदेश में सबसे अधिक मरीज रायपुर में 1442 पाए गए। इसके बाद दुर्ग में 1053, राजनांदगांव में 334, बिलासपुर में 256, रायगढ़ में 413, कोरबा में 267,जांजगीर-चांपा में 207, सरगुजा में 129, कोरिया में 131, बस्तर में 156 मरीज मिले। बाकी जिलों में इससे कम मरीज पाए गए। प्रदेश में वर्तमान में 31736 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। इस तरह अब तक 1081178 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 1035745 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 13697 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
प्रदेश में सबसे अधिक मरीज रायपुर में 1442 पाए गए। इसके बाद दुर्ग में 1053, राजनांदगांव में 334, बिलासपुर में 256, रायगढ़ में 413, कोरबा में 267,जांजगीर-चांपा में 207, सरगुजा में 129, कोरिया में 131, बस्तर में 156 मरीज मिले। बाकी जिलों में इससे कम मरीज पाए गए। प्रदेश में वर्तमान में 31736 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। इस तरह अब तक 1081178 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 1035745 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 13697 लोगों की मौत हो चुकी हैं।