रायपुर

तेंदुए की खाल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जहर देकर मारना और खाल निकालना कबूला

रायपुरAug 06, 2020 / 02:00 am

Nikesh Kumar Dewangan

तेंदुए की खाल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर. पुलिस ने गरियाबंद के मैनपुर में तेंदुआ की खाल बेचने के फिराक में घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने एक वर्ष पहले जहर देकर तेंदुआ को मारने और कुल्हाडी से उसकी खाल निकलना स्वीकार किया। आरोपी से बरामद खाल की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जाती है। गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि तेंदुआ की खाल का सौदा किए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद मैनपुर पुलिस को जिडार रोड नदीपारा पुलिया के पास घेराबंदी करने के निर्देश दिए गए थे। वहां पर खड़े किशन यादव (29) ग्राम नाउमुड़ा थाना मैनपुर निवासी को हिरासत में लिया गया। तलाशी में नीले रंग के बैग में खाल बरामद किया गया।
बताया जाता है कि इसकी लंबाई 77 इंच और चौंड़ाई करीब 19 इंच है। इसे जप्त कर आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं तहत गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि पिछले 4 महीने में चौथी बार वन्य जीव की तस्करी करने वाले पकड़े गए है। इसके पहले पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के जीवित पेंगोलिंन सहित आरोपी पकड़े गए थे।

Home / Raipur / तेंदुए की खाल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.