हालांकि फरवरी का खाद्यान्न वितरण ई-पॉस उपकरण के साथ-साथ पुराने टैबलेट से भी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा एवं दंतेवाड़ा जिले को छोड़कर शेष 24 जिलों के ई-पॉस स्थापित 12 हजार 322 उचित मूल्य दुकानों के राशन कार्डधारियों को इन जिलों में अपनी पसंद की उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - राजस्थान की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करने की उठी मांग
13 हजार 294 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें
प्रदेश में 13 हजार 294 शासकीय उचित मूल्य की दुकाने संचालित की जा रही है, जिसमें 12 हजार 322 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में ई-पॉस उपकरण स्थापित किया जा चुका है। शेष 972 उचित मूल्य की दुकानों में ई-पॉस उपकरण स्थापित किया जाना है। ई-पॉस उपकरण स्थापित दुकानों में माह मार्च 2022 से ई-पॉस उपकरण के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।
अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
ई-पॉस उपकरण खराब होने की सूचना देर से देने पर अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। अधिकारी दोनों पर विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। राशन कार्डधारियों को शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों द्वारा किसी भी परिस्थिति में खाद्यान्न का मैन्युअल वितरण न किया जाए।