रायपुरPublished: Nov 19, 2022 03:24:32 pm
CG Desk
राजधानी में ऐसे कई सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल छोटे कमरों या बिना विशेषज्ञों की टीम के साथ चलाए जा रहे हैं। ऐसे जितने भी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हैं, वे झोलाझाप डॉक्टर चला रहे है। समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, पचपेड़ी नाका, न्यू राजेंद्रनगर, देवेंद्रनगर, टाटीबंध सहित राजधानी के सभी हिस्सों में ऐसे कई प्राइवेट अस्पताल देखे जा सकते हैं, जो बिना नर्सिंग होम एक्ट के तहत चल रहे हैं।
राजधानी में ऐसे कई सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल छोटे कमरों या बिना विशेषज्ञों की टीम के साथ चलाए जा रहे हैं। ऐसे जितने भी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हैं, वे झोलाझाप डॉक्टर चला रहे है। आईएमए के रायपुर जिलाध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल का कहना है, ऐसे कई लोग हैं, जो नामी और क्वालीफाई डॉक्टरों के नाम हॉस्पिटल के फ्रंट में लिखकर मरीजों को बरगलाते हैं और उनका अस्पताल में इलाज शुरू कर देते हैं। मरीजों को बाद में पता चलता है कि यह हॉस्पिटल किसी और का है। गुढ़ियारी के ही एक हॉस्पिटल में ही यह खेल लंबे समय से चल रहा है। ऐसे अस्पतालों की वे डॉक्टर शिकायत भी करते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती।