scriptछत्तीसगढ़: 26 जुलाई से शुरू होगा PET, PPHT का ऑनलाइन आवेदन, देखें पूरा शेड्यूल | Online application of PET, PPHT will start from July 26 | Patrika News

छत्तीसगढ़: 26 जुलाई से शुरू होगा PET, PPHT का ऑनलाइन आवेदन, देखें पूरा शेड्यूल

locationरायपुरPublished: Jul 24, 2021 08:05:24 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

PPT और MCA के लिए 29 जुलाई से भरे जाएंगे फॉर्म

01_4.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल ने आज PPT,PET, PPHT और MCA की परीक्षाओं को लेकर आदेश जारी किया है. व्यापमं के जारी नोटिफिकेशन मुताबिक अगले सोमवार यानी 26 जुलाई से इन पाठ्यक्रमाें में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

देखें Notification

————————————————————————–

CGBSE 12th Result: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कल होगा जारी, इस Link से करें चेक

रायपुर. CGBSE 12th Result Date Announced: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के 12वीं बोर्ड का परिणाम रविवार को सुबह करीब 12 बजे से जारी किया जाएगा। परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम जारी करेंगे। माशिमं की इस परीक्षा में दो लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

https://cgbse.nic.in/

————————————-

रायगढ़: प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 30 जुलाई को
रायगढ़. निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिये 30 जुलाई 2021 को प्रात: 10.30 बजे से आईटीआई रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस हेतु रिम्स ग्रुप नागपुर, पंजीकृत कार्यालय ग्राउंड फ्लोर नं. 1-11 नीलगिरी अपार्टमेंट कोरडी रोड मानकपुर, नागपुर (महाराष्ट्र)से रिक्तियों की प्राप्ति हुई है।

जिनमें टेक्नीशियन 80 पद के लिये शैक्षणिक योग्यता-इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, रेफ्रीजरेटर एंड एयरकंडीशनिंग, टेक्नीशियन 80 पद के लिये शैक्षणिक योग्यता-फीटर, टर्नर, वेल्डर, हेवी मोटर व्हीकल, मशीनिष्ट एवं डीजल मैकेनिक तथा स्टोर कीपर 50 पद के लिये शैक्षणिक योग्यता कोई भी व्यवसाय में उत्तीर्ण हो। उक्त प्रत्येक सभी पदों के लिये वेतनमान 18050 रुपये निर्धारित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो