scriptOnline Electricity bill Payment System closed till 30 January in CG | 30 जनवरी तक नहीं पटा पाएंगे Online बिजली का बिल, बंद रहेगा मोर बिजली एप और ऑनलाइन बिल भुगतान का सिस्टम | Patrika News

30 जनवरी तक नहीं पटा पाएंगे Online बिजली का बिल, बंद रहेगा मोर बिजली एप और ऑनलाइन बिल भुगतान का सिस्टम

locationरायपुरPublished: Jan 27, 2023 04:43:17 pm

Submitted by:

CG Desk

Online Electricity Bill Payment System Closed: बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार 27 जनवरी की शाम 6 से 30 जनवरी की सुबह 10 बजे तक नेटवर्क अपडेट किया जाएगा। कंपनी की ऑल टाइम पेमेंट मशीन, ऑन बिल पेमेंट, पर पॉइंट मोर बिजली एप पावर कंपनी की वेबसाइट, एसएमएस गेटवे, सेंटर कॉल, सेंटर बिल्डिंग सहित अन्य ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी।

Electricity Bill

Online Electricity Bill Payment System Closed: रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सेंट्रल डाटा सेंटर अपग्रेड करेगी, इस लिहाज से दो दिनों तक सभी सुविधाएँ बंद रहेंगी। बताया जा रहा है मुख्या रूप से सभी ऑनलाइन सुविधाओं पर असर पड़ेगा। कंपनी की वेबसाइट से लेकर मोर बिजली एप, पेमेंट मशीन और ऑनलाइन बिल भुगतान का पूरा सिस्टम बंद रहेगा। आज शाम यानी शुक्रवार 6 बजे से लेकर 30 जनवरी की सुबह 10 बजे तक नेटवर्क अपग्रेड किया जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.