scriptअगर आप भी करते हैं ऑनलाइन बैंकिंग तो जरूर पढ़ें ये खबर, वरना… | Online fraud in the name of bank fake helpline center in Raipur | Patrika News

अगर आप भी करते हैं ऑनलाइन बैंकिंग तो जरूर पढ़ें ये खबर, वरना…

locationरायपुरPublished: Sep 09, 2018 03:26:23 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

देना बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर अलग-अलग खातों में 1 लाख 23 हजार 800 रुपए जमा करवा कर ठगी की थी

online banking

अगर आप भी करते हैं ऑनलाइन बैंकिंग तो जरूर पढ़ें ये खबर, वरना…

रायपुर. फर्जी सरकारी वेबसाइट बनाकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने गोबरा नवापारा निवासी सुरेंद्र कुमार साहू को देना बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर अलग-अलग खातों में 1 लाख 23 हजार 800 रुपए जमा करवा कर ठगी की थी। सुरेन्द्र की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई थी।

READ MORE : OLX पर ऑनलाइन सामान बेचने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर, कहीं आप भी न खा जाएं धोखा

एसएसपी अमरेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र कुमार फर्जी वेबसाइट के माध्यम से देश के कई राज्यों के हजारों लोगों से अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। जब लोगों को बैंक के सेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी नहीं मिली, तब उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। पुलिस के अनुसार मास्टर माइंड धर्मेंद्र कुमार बिहार का रहने वाला है। जिसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 1 लैपटॉप, 4 मोबाइल, 8 सिम, 3 एटीएम कार्ड, नगदी 39 हजार 700 रुपये और मल्टी बैंक सीएसपी के नाम के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो