scriptOLX पर ऑनलाइन सामान बेचने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर, कहीं आप भी न खा जाएं धोखा | Online olx fraud case in Raipur Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

OLX पर ऑनलाइन सामान बेचने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर, कहीं आप भी न खा जाएं धोखा

रायपुर के खमतराई, मौदहापारा में तीन मामले सामने आए हैं, जिसमें इसी ओएलएक्स के जरिए ठगी हुई

रायपुरJul 14, 2018 / 09:53 am

Deepak Sahu

कार बेचने का झांसा देकर 55 हजार ठगे,

कार बेचने का झांसा देकर 55 हजार ठगे,

रायपुर .सेकंडहैंड सामान खरीदने-बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म के नाम से चर्चित ओएलएक्स वेबसाइट में ठग सक्रिय हो गए हैं। मोबाइल, बाइक, लैपटॉप आदि खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। रायपुर में कई लोगों को झांसा दे चुके हैं। ठग ओएलक्स में सामान बेचने वाले से मोबाइल पर संपर्क करते हैं। और उनका सामान खरीदने की इच्छा जाहिर करते हैं। और सौदा कर लेते हैं। इसके बाद सामान लाने के लिए कहते हैं। तय स्थान पर जैसे ही व्यक्ति अपना सामान लेकर पहुंचता है, आरोपी कभी ट्रॉयल के नाम पर, तो कभी एटीएम कार्ड के नाम पर दूसरा कार्ड देकर फरार हो जाते हैं। खमतराई, मौदहापारा में तीन मामले सामने आए हैं, जिसमें इसी ओएलएक्स के जरिए ठगी हुई। देर रात क्राइम ब्रांच ने कुछ संदेहियों को पकडक़र पूछताछ कर रही है। पुराने मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो